क्या खत्म हो गया ग्लेन मैक्सवेल का क्रिकेट कॅरियर? कोचिंग में आजमाने वाले हैं हाथ!

महिलाओं की बिग बैश लिग टीम मेलबर्न स्टार्सेस के सहायक कोच के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

By Moumita Bhattacharya

Oct 16, 2025 17:00 IST

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को अपने क्रिकेट कॅरियर के दौरान लगी चोटें नयी नहीं हैं। कभी दोस्त के घर पर पार्टी के दौरान चोट लगने की वजह से पैरों की हड्डी टूट जाती है तो कभी गोल्फ खेलते समय चोट लग जाती है। अब चोट की वजह से मैक्सवेल ने कोचिंग का रास्ता चुन लिया है!

मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं की बिग बैश लिग टीम मेलबर्न स्टार्सेस के सहायक कोच के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। स्प्रिंग चैलेंज में वह बतौर सहायक कोच अपनी जिम्मेदारियां उठाने वाले हैं। हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरिज में गेंदबाजी करते समय इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को चोट लग गयी थी। इसके बाद से ही वह मैदान से बाहर ही नजर आ रहे हैं। इसलिए इस ब्रेक के दौरान उन्होंने दूसरी टीम को मदद करने का फैसला लिया है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दावा है कि मैक्सवेल स्प्रिंग चैलेंज में एंडी क्रिस्टीन के अधीन काम करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि उनकी उपस्थिति का फायदा मेलबर्न स्टार्स टीम की खिलाड़ियों का मानसिक तौर पर जरूर मिलेगा। खास तौर पर टी-20 क्रिकेट में मैक्सवेल के अनुभव बहुत काम आ सकते हैं। टीम की खिलाड़ी मैक्सवेल से उनके सिक्सर का तरीका भी सीख सकती हैं।

स्प्रिंग चैलेंज की शुरुआत 21 अक्तूबर से होने वाली है। पहला मैच मेलबर्न स्टार्स बनाम ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होने वाला है। यहां मैक्सवेल की कोचिंग कौशल की परीक्षा जरूर होगी।

दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ गेंदबाजी करते समय मिशेल वेनर का एक शॉट उनके हाथों पर लगा था। उस शॉट की वजह से उनकी हड्डी में चोट आयी थी। इस वजह से वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरिज में खेल ही नहीं पाए। भारत के खिलाफ भी सीरिज में वह नहीं खेल पाएंगे।

Prev Article
नेपाल-ओमान ने शानदार प्रदर्शन कर विश्व कप में प्रवेश किया
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: