शुभमन के हेलमेट पर लगा हेज़लवुड का बाउंसर, करना पड़ा मेडिकल टेस्ट, क्या वे ठीक हैं ?

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Oct 31, 2025 19:24 IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में आयोजित दूसरे टी-ट्वेंटी मैच में शुभमन गिल के क्रीज़ पर उतरते ही एक के बाद एक तीन घटनाएं घटीं। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय ओपनर के साथ ये तीनों घटनाएं शुभमन की पारी की पहली 10 गेंदों के भीतर ही घटीं।

मैच की पहली गेंद पर ही शुभमन गिल के खिलाफ जोरदार अपील हुई लेकिन भाग्य अच्छा था वे बच गए। इसके बाद पहले ओवर की तीसरी गेंद सीधे जाकर उनके हेलमेट पर लगी। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट करना पड़ा। सौभाग्य से उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था और सिर पर गेंद लगने के बाद शुभमन गिल ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सके। अगली सात गेंदों के भीतर ही उनकी पारी का अंत हो गया।

मेलबर्न टी-ट्वेंटी में मैच और भारत की पारी का पहला ओवर जोश हेज़लवुड ने किया। उनके ओवर की तीसरी गेंद सीधे जाकर गिल के हेलमेट के सामने वाले हिस्से पर लगी। क्रिकेट के नए नियम के अनुसार हेलमेट पर गेंद लगने पर भी टीम का फिजियो खिलाड़ी की स्वास्थ्य जांच करेगा। गिल के मामले में भी मेलबर्न में यही हुआ। जांच में देखा गया कि गेंद लगने के बाद गिल की दृष्टि या सिर की हरकत में कोई समस्या हो रही है या नहीं लेकिन कुछ खास नहीं मिला।

हेलमेट पर गेंद लगने की घटना के बाद गिल ने फिर से बैटिंग शुरू की लेकिन उनकी पारी 10 गेंदों से ज्यादा नहीं चली। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही हेज़लवुड ने उन्हें आउट कर दिया। मिचेल मार्श ने उनका कैच पकड़ा। शुभमन गिल 10 गेंद खेलकर केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

मेलबर्न टी-ट्वेंटी में बुरी तरह आउट हुए शुभमन गिल। उन्होंने इस दिन भी निराश किया। व्हाइट बॉल क्रिकेट में शुभमन की असफलता का सिलसिला जारी है। इस तरह व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार 11वें मैच में शुभमन गिल का अर्धशतक छूटा रहा। गौरतलब है कि पहले टी-ट्वेंटी में शुभमन 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Prev Article
अभिषेक की मेहनत मिट्टी में मिल गई, टीम की असफलता में भारत हारा
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: