शेफाली वर्मा लेंगी प्रतिका की जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनेंगी मंधाना की जोड़ीदार

प्रतिका रावल क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगने के कारण एकदिवसीय विश्व कप से बाहर हो गई हैं।

By सौम्यदीप दे, Posted by: श्वेता सिंह

Oct 27, 2025 21:29 IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने करो या मरो का मुकाबला जीतकर वर्ल्ड कप के अंतिम चार में जगह पक्की कर ली है। अब उसका सामना गुरुवार 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल चोट के कारण पहले ही सेमीफाइनल से बाहर हो गई थीं। उनकी जगह कौन लेगा, इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बार एक नया अपडेट सामने आया है। प्रतिका पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने सोमवार शाम को यह खबर दी।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सीमा रेखा के पास क्षेत्ररक्षण करते समय पैर में चोट लग गई थी। इस चोट के कारण वह पूरे विश्व कप से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह शेफाली वर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम ने यह फैसला 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले लिया है।"

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्रतिका की अनुपस्थिति में अमनज्योत कौर ने पारी की शुरुआत की। वह अपनी नई भूमिका में सफल रहीं। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ 52 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी की। उन्होंने साबित कर दिया कि वह नई गेंद से भी अच्छी पारी खेल सकती हैं। हालांकि पूर्व कप्तान मिताली राज ने हरलीन देओल की जगह बल्ला संभाला।

शुरुआत में शेफाली वर्मा को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया था। उमा छेत्री और तेजल हसबनीस के टीम में होने के बावजूद उनमें से कोई भी अनुभवी नहीं था। इसलिए प्रतिका की अनुपस्थिति में भारतीय टीम प्रबंधन ने अनुभवी क्रिकेटर शेफाली को टीम में शामिल किया। हालांकि प्रतिका रावल के बिना टीम को संघर्ष करना पड़ेगा। वह मौजूदा विश्व कप में शानदार फॉर्म में थीं। उन्होंने 6 पारियों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए। वह स्मृति मंधाना के बाद टीम की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।

Prev Article
‘‘खेल भावना बनाए रखी जानी चाहिए’’, हैंडशेक विवाद में सूर्यकुमार के विरोध में बोले उमर अब्दुल्ला
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: