ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, हार्दिक कितने दिनों में मैदान में उतरेंगे ?

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Oct 22, 2025 19:27 IST

हार्दिक को एशिया कप से पहले चोट लगी थी। अब उन्हें जल्दी से जल्दी मैदान में वापस लाना टीम इंडिया का लक्ष्य है। बड़े टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या की चोट नई नहीं है। 2023 में ODI विश्व कप के दौरान उन्हें चोट लगी थी। इसके बाद एशिया कप फाइनल से पहले चोट के कारण वह बाहर हो गए थे। वे वर्तमान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेल नहीं पा रहे हैं। आगे दक्षिण अफ्रीका सीरीज, टी-20 विश्व कप है, अगर वे वहां नहीं खेल पाए तो भारत को चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

हार्दिक को लेकर अच्छी खबर

एशिया कप फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या को मांसपेशी में चोट लगी। इसके बाद से वह मैदान से बाहर हैं। अजीत अगरकर ने हार्दिक के बारे में बताया कि हार्दिक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया कि हार्दिक की फिटनेस रिपोर्ट आ गई है। उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है, इसलिए ऑपरेशन की जरूरत नहीं है। उनका रिहैब बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहा है। दिवाली के लिए उन्होंने कुछ दिन का अवकाश लिया। इसके बाद वह फिर से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शामिल हुए। उनकी फिटनेस की निगरानी की जा रही है। ट्रेनर उम्मीद कर रहे हैं कि हार्दिक दक्षिण अफ्रीका की सीरीज से पहले फिट होकर लौट आएंगे।

BCCI हार्दिक के साथ कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। 2026 के टी-20 विश्व कप से पहले वे हार्दिक को पूरी तरह फिट देखना चाहते हैं। इसलिए अगर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार्दिक नहीं खेलते हैं, तब भी बोर्ड को कोई समस्या नहीं है। क्योंकि, हार्दिक चोटिल होने पर टीम को उनकी जगह नए खिलाड़ी को लाने में काफी मुश्किल होगी।

भारत-दक्षिण अफ़्रीका श्रृंखला का कार्यक्रम देखें

30 नवंबर: पहला ODI, रांची

3 दिसंबर: दूसरा ODI, रायपुर

6 दिसंबर: तीसरा ODI, विशाखापत्तनम

9 दिसंबर: पहला T20, कटक

11 दिसंबर: दूसरा T20, नागपुर

14 दिसंबर: तीसरा T20, धर्मशाला

17 दिसंबर: चौथा T20, लखनऊ

19 दिसंबर: पांचवाँ T20, अहमदाबाद

Prev Article
रोहित ही रास्ते के बाधा ? ODI क्रिकेट में मौका पाने के लिए इस बार यह खास तरीका अपना रहे यशस्वी
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: