इस विषय को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है लेकिन जिस विषय पर चर्चा नहीं हो रही है वह है भारत की गेंदबाजी। ODI सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी नहीं हैं। यह भारत के विपक्ष में जाएगा ऐसा मानते हैं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ।
इस बार की ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ODI क्रिकेट में कप्तान के रूप में शुभमन गिल शुरुआत करेंगे। साथ ही इस सीरीज में वापसी करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली लेकिन इस सीरीज में टीम को लेकर नाखुश हैं मोहम्मद कैफ।
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपने YouTube चैनल पर मोहम्मद कैफ ने कहा, 'बुमराह और शमी के भारतीय ODI टीम में न होने से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बहुत खुश होंगे। ओपनिंग में ट्रैविस हेड बल्लेबाजी करने आएगा तो उसे गेंद नहीं फेंकेंगे बुमराह, दूसरे छोर से शमी को गेंद फेंकते नहीं दिखेगा। इससे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी आसान हो जाएगी।'
शमी और बुमराह के प्रभाव को लेकर कैफ ने आगे कहा, 'शमी जैसा गेंदबाज जब खेलता है, तो उसे देखकर बल्लेबाजों की मानसिकता भी बदल जाती है, बल्लेबाज काफी सतर्क हो जाते हैं। शमी होते तो विपक्ष को सावधानी से खेलना पड़ता। क्योंकि वह अकेला ही पूरा गेमप्लान बदल सकता है। मेरा मानना है कि इस सीरीज में टीम इंडिया इन दो गेंदबाजों को बहुत मिस करेगी।'
चोट के कारण शमी टीम इंडिया से दूर हैं। आखिरी बार उन्होंने ICC Champions Trophy खेला था। जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके कारण शमी को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।