महिला वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बनी बांग्लादेश, श्रीलंका से हारी

By Navin Paul, Posted By: Lakhan Bharti

Oct 21, 2025 01:18 IST

महिला वर्ल्ड कप 2025 का रोमांचक मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। बांग्लादेश जीती हुई मैच हार गई। श्रीलंका ने सिर्फ 7 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

महिला वर्ल्ड कप 2025 का 21वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा। बांग्लादेश की पूरी तरह से मैच पर पकड़ थी लेकिन, सिर्फ 9 बॉल में पूरा खेल बदल गया। 49वें ओवर की चौथी बॉल पर 193 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा। इसके बाद विकेट गिरती गई और 50वें ओवर की चौथी बॉल तक बांग्लादेश के 194 रन के स्कोर पर 9 विकेट गिर गए। ऐसे में श्रीलंका सिर्फ 7 रन से मैच जीत गई। इसी के साथ बांग्लादेश महिला वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।

बांग्लादेश 50 ओवर में 195 रन बना पाई

श्रीलंका 48.4 ओवर में 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश को 203 रन का टारगेट था। लेकिन, वे 50 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के मुट्ठी में मैच था लेकिन, आखिरी 2 ओवर में सब कुछ बदल गया। बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 77 रन निगार सुल्ताना ने बनाए। 64 रन बनाकर शरमिन अख्तर नाबाद रहीं। श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 2 विकेट सुगंदिकी कुमारी को मिले। 1 विकेट उदेशिका प्रबोधनी ने लिए।


कुछ ऐसी रही थी श्रीलंका की पारी

मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा हसिनी परेरा ने 85 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। निलाकशी डी सिल्वा ने 37 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शोरना अख्तर ने 27 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। 2 विकेट राबिया खातून ने लिए। 1-1 विकेट मारूफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी, नाहिदा अख्तर ने लिया।

Prev Article
क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी बने बिहार चुनाव का "फ्यूचर वोटर आइकॉन", जिम्मेदारी संभालते ही जनता से खास अपील
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: