क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी बने बिहार चुनाव का "फ्यूचर वोटर आइकॉन", जिम्मेदारी संभालते ही जनता से खास अपील

By Taniya Ray, Posted By: Lakhan Bharti

Oct 20, 2025 17:58 IST

चुनाव आयोग ने 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को बिहार चुनाव का "फ्यूचर वोटर आइकॉन" बनाया है। उन्होंने युवाओं से मतदान के लिए जागरूक रहने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है।

बिहार से ताल्लुक रखने वाले 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने बहुत कम उम्र में खेल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब वैभव पहली बार क्रिकेट मैदान से निकलकर सीधे लोकतंत्र के "फील्ड" में भी कदम रख चुके हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए "फ्यूचर वोटर आइकॉन" नियुक्त किया है, ताकि वे युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों को मतदान के लिए प्रेरित कर सकें। यह जिम्मेदारी मिलते ही वैभव ने एक खास संदेश जारी किया और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की।

इस बार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होने हैं

दरअसल, बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होने हैं। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। हर चुनाव की तरह इस बार भी आयोग का फोकस युवा मतदाताओं पर है। आयोग का मानना है कि जब कोई लोकप्रिय चेहरा युवाओं से अपील करता है, तो उसका असर ज्यादा होता है। इसी वजह से एक उभरते हुए युवा क्रिकेटर के रूप में वैभव को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि....

चुनाव आयोग द्वारा जारी वीडियो संदेश में वैभव कहते हैं, “जैसे मैं मैदान पर उतरकर अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश करता हूं, वैसे ही हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह लोकतंत्र की जीत के लिए वोट करे। आप सभी जागरूक नागरिक बनें और विधानसभा चुनाव में मतदान जरूर करें।” युवाओं पर उनका यह संदेश सकारात्मक असर डाल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बड़ी संख्या में युवा मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगे..

रणजी ट्रॉफी में बिहार टीम के उप कप्तान

वहीं वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट करियर भी काफी चमकदार रहा है। उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 14 साल की उम्र में इतिहास रच दिया था। उन्होंने टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा, जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गए। इसके बाद उन्होंने अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया। वर्तमान में रणजी ट्रॉफी में बिहार टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।


Prev Article
इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी में दीप्ति का बड़ा कमाल, इतिहास में दर्ज
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: