जीतकर भी टॉप-2 पर नहीं पहुंची टीम इंडिया, जानें कौन किस नंबर पर है ?

By Soumyadeep De, Posted by:लखन भारती

Oct 14, 2025 15:21 IST

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम अभी भी 2-0 से जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर विराजमान है। टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज का 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC की ज्वाइंट टेबल में टीम इंडिया अभी भी टॉप-2 के बाहर है। भारतीय टीम ने पिछले दो मैच जरुर जीते हैं लेकिन अभी शीर्ष पर आस्ट्रेलिया विराजमान है जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है।

टीम इंडिया ने अपने घर के मैदान में दबदबा बनाए रखा। वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने आसानी से जीत हासिल की। राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने अपनी पहली सीरीज जीती। अहमदाबाद में पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल की थी। दिल्ली टेस्ट में कैरिबियाई बल्लेबाजों ने शानदार संघर्ष किया, लेकिन अंत में सफलता नहीं मिली।

पांचवें दिन खेल जारी रहा, लेकिन पहले सत्र में ही भारत ने जीत हासिल कर ली। इस जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खड़ी है। WTC प्वाइंट सूची में भारत की स्थिति वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने 7 मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद इस समय वह 52 प्वाइंट्स पर पहुँच गया है। प्वाइंट्स कलेक्टेड प्रतिशत (PCT) इस समय 61.90 है। हालांकि, सीरीज जीतने के बावजूद टीम इंडिया प्वाइंट सूची में कोई सुधार नहीं कर पाई। सीरीज शुरू होने से पहले वह तीसरे स्थान पर था। वही स्थिति अब भी बरकरार है। इसलिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले सीरीज में जीत दर्ज करके रैंकिंग में ऊपर जाना ही अब शुभमन-बुमराह की नजर है।

WTC प्वाइंट्स तालिका में इस समय शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया है। 3 मैच खेलकर 3 में से सभी जीतकर उनके 36 प्वाइंट हैं। दूसरे स्थान पर श्रीलंका है। 2 मैच खेलकर 1 जीतने पर उनके 16 पॉइंट हैं। श्रीलंका का प्वाइंट कलेक्टेड प्रतिशत (PCT) इस समय 66.67 है। चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः इंग्लैंड और बांग्लादेश हैं। 5 मैच खेलकर एक भी नहीं जीतने पर वेस्ट इंडीज़ अंतिम स्थान पर है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ मैच की तस्वीर पहली पारी में टीम इंडिया ने रन का पहाड़ बनाया। यशस्वी जयसवाल के 175, शुभमन गिल के 129 और साई सुदर्शन के 87 रनों की पारियों में भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाए। उस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ 248 रनों पर ऑल आउट हो गया।

270 रन से पीछे रहने के बावजूद दूसरी पारी में शानदार लड़ाई करते हुए कैरेबियाई टीम ने 390 रन बनाए। जॉन कैम्पबेल, शाई हॉप और जस्टिन ग्रीव्स के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने यह स्कोर हासिल किया। जीत के लिए भारत का लक्ष्य 121 रन था। सिर्फ तीन विकेट खोकर वे लक्ष्य तक पहुँच गया।

Prev Article
‘हम 500 रन की बढ़त ले सकते थे’, फॉलो-ऑन मुद्दे पर जोखिम लेने के लिए बोले शुभमन
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: