अंडर-19 टीम में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए विजय सोरेंग के पुत्र राहुल सोरेंग कोमौका मिला। उन्हें बधाई दी पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने।
2019 में पुलवामा हमले के बाद शहीदों के बच्चों की पढ़ाई के लिए वीरेंद्र सहवाग ने मदद की घोषणा की थी। उन्होंने सभी के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की थी। उस घोषणा के बाद सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला हुआ राहुल का। स्कूल के बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई शुरू की। वहीं से शुरू हुआ क्रिकेट खेलना। और इस बार मिला बड़े मंच पर मौका।
राहुल को लेकर सहवाग ने अपने X हैंडल पर लिखा, 'अंडर-19 हरियाणा टीम में मौका मिलने के लिए राहुल सोरेंग को बधाई। इसके वीर पिता के पुलवामा में शहीद होने के बाद से पिछले पांच सालों से यह हमारे साथ है। राहुल के साथ रह पाना सम्मान की बात है। इसकी यात्रा का हिस्सा बन पाकर गर्व महसूस कर रहा हूं।'
पिछले दिसंबर महीने में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में राहुल को हरियाणा अंडर-16 टीम में मौका मिला था। उससे पहले उसे हरियाणा अंडर-14 टीम में मौका मिला था। इस बार मिली अंडर-19 टीम में जगह।
राहुल के साथ-साथ आदित्य पांडे, शिवम आनंद को भी अंडर-19 टीम में मौका मिला है। उन्हें झज्जर जिला क्रिकेट टीम की तरफ से मौका मिला है।