हरियाणा अंडर-19 टीम में पुलवामा के शहीद जवान का बेटा, सहवाग ने दी बधाई

2019 की 14 फरवरी भारत के इतिहास में एक काला दिन है। पुलवामा में आतंकी हमले में इस दिन 40 अर्धसैनिक बलों के जवानों की जान गई। इन शहीदों की सूची में विजय सोरेंग भी थे। देश के लिए लड़ते हुए शहीद हुए विजय सोरेंग का सपना उनके बेटे राहुल सोरेंग ने पूरा किया।

By Navin Paul, Posted by: लखन भारती.

Oct 10, 2025 18:31 IST

अंडर-19 टीम में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए विजय सोरेंग के पुत्र राहुल सोरेंग कोमौका मिला। उन्हें बधाई दी पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने।


2019 में पुलवामा हमले के बाद शहीदों के बच्चों की पढ़ाई के लिए वीरेंद्र सहवाग ने मदद की घोषणा की थी। उन्होंने सभी के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की थी। उस घोषणा के बाद सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला हुआ राहुल का। स्कूल के बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई शुरू की। वहीं से शुरू हुआ क्रिकेट खेलना। और इस बार मिला बड़े मंच पर मौका।

राहुल को लेकर सहवाग ने अपने X हैंडल पर लिखा, 'अंडर-19 हरियाणा टीम में मौका मिलने के लिए राहुल सोरेंग को बधाई। इसके वीर पिता के पुलवामा में शहीद होने के बाद से पिछले पांच सालों से यह हमारे साथ है। राहुल के साथ रह पाना सम्मान की बात है। इसकी यात्रा का हिस्सा बन पाकर गर्व महसूस कर रहा हूं।'

पिछले दिसंबर महीने में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में राहुल को हरियाणा अंडर-16 टीम में मौका मिला था। उससे पहले उसे हरियाणा अंडर-14 टीम में मौका मिला था। इस बार मिली अंडर-19 टीम में जगह।

राहुल के साथ-साथ आदित्य पांडे, शिवम आनंद को भी अंडर-19 टीम में मौका मिला है। उन्हें झज्जर जिला क्रिकेट टीम की तरफ से मौका मिला है।

Prev Article
बोर्ड का फैसला, रोहित-विराट की घरेलू क्रिकेट में वापसी
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: