बोर्ड का फैसला, रोहित-विराट की घरेलू क्रिकेट में वापसी

विश्व कप मेंअगर खेलना है तो रोहित-विराट के पास मैच में फिटनेस बरकरार रखने के लिए और कोई विकल्प नहीं है।

By Nabin Pal, Posted by: Shweta Singh

Oct 10, 2025 00:14 IST

रोहित शर्मा और विराट कोहली के हाथ में आईपीएल के साथ-साथ सिर्फ वनडे क्रिकेट ही है। सवाल यह है कि मुट्ठी भर मैच खेलकर वे 2027 के वनडे विश्व कप के लिए कितने तैयार होंगे। सौरभ गांगुली साफ कह चुके हैं कि उन्हें लगातार खेलना होगा और मैच प्रैक्टिस में रहना होगा। ऐसे में दोनों सितारों के पास घरेलू क्रिकेट खेलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। सौरभ ने यह भी कहा है कि इस बार बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भेज रहा है।

अगर उन्हें 2027 क्रिकेट विश्व कप में खेलना है तो इन दोनों सितारों के सामने प्रदर्शन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। अब 50 ओवरों का क्रिकेट कम हो गया है। नतीजतन उनके मैचों की संख्या भी कम है। अगर उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना है तो उनके सामने विजय हजारे ट्रॉफी है और बोर्ड इन दोनों सितारों को वनडे विश्व कप के लिए टीम में चाहता है। इसलिए वे उन्हें घरेलू क्रिकेट में भेज रहे हैं।

पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम की करारी हार के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने घोषणा की थी कि केंद्रीय अनुबंध वाले हर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। इसके बाद विराट और रोहित रणजी क्रिकेट में लौट आए लेकिन वे सफेद गेंद वाले घरेलू क्रिकेट में नहीं लौटे।

इस बार बीसीसीआई सूत्रों ने जानकारी दी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। मुंबई इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में छह राउंड खेलेगी। रोहित के कम से कम तीन राउंड खेलने की उम्मीद है। यही बात विराट कोहली पर भी लागू होती है। वह दिल्ली की टीम से खेलेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच पांच हफ्ते का अंतर है। विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू हो रही है और रोहित और विराट इस अंतराल में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल होने से पहले कम से कम तीन राउंड खेलेंगे। राष्ट्रीय चयनकर्ता रोहित और विराट के घरेलू क्रिकेट को लेकर दिल्ली जिला क्रिकेट संघ और मुंबई क्रिकेट संघ के साथ चर्चा करेंगे।

Prev Article
स्मृति मंधाना ने वन डे क्रिकेट में क्लार्क का 28 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: