हारिस रऊफ दो मैच के लिए सस्पेंड, ICC ने सूर्यकुमार यादव को भी नहीं बख्शा

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Nov 04, 2025 22:49 IST

ICC के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज ने एशिया कप के मैचों में हुए विवाद पर सुनवाई की। दोनों टीमों ने 14, 21 और 28 सितंबर को टूर्नामेंट में मैच खेले थे। सूर्यकुमार यादव को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। ये खेल को बदनाम करने वाले आचरण से जुड़ा है।

पाकिस्तान के पेस बॉलर हारिस रऊफ याद हैं। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में वो अपने डिसेंडिंग एयरप्लेन जेस्चर को लेकर चर्चा में थे। खबर है कि ICC ने पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए बैन कर दिया है। जबकि इंडियन T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है। SKY को दो डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं।

पाकिस्तानी बैटर साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान गन सेलिब्रेशन किया था. उन्हें भी आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। ICC ने साहिबजादा को चेतावनी देकर और एक डिमेरिट पॉइंट थमा दिया है।

बता दें कि BCCI ने इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जेस्चर को लेकर ICC में शिकायत दर्ज की थी। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में आधिकारिक सुनवाई के बाद ये फैसला लिया गया। ICC ने कहा, हालांकि इंडियन पेसर अर्शदीप सिंह सुपर 4 मैच में भारत की जीत के बाद वायरल जेस्चर को लेकर बच गए हैं। ICC ने उन्हें आर्टिकल 2 के कथित उल्लंघन का दोषी नहीं पाया। वहीं, इंडियन टीम के लीड बॉलर जसप्रीत बुमराह ने सुपर 4 मैच में रऊफ जैसा ही जेस्चर दोहराया था। उन्होंने पहले ही एक डिमेरिट पॉइंट की सजा स्वीकार कर ली थी।

रऊफ का कंट्रोवर्शियल जेस्चर

मालूम हो कि हारिस रऊफ एशिया कप 2025 में कई बार सुर्खियों में रहे. एक बार जब भारतीय फैंस ने उन्हें “कोहली, कोहली” कहकर ताना मारा, तो रऊफ ने हाथों से सिक्स-जीरो का सिग्नल करके जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने एक और कंट्रोवर्शियल जेस्चर किया। रऊफ ने डिसेंडिंग एयरप्लेन जैसा जेस्चर किया, जिसे कई लोगों ने भारतीय सपोर्टर्स पर पॉइंटेड डिग माना था। रऊफ के ये जेस्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसके बाद इसे लेकर तगड़ी बहस छिड़ गई थी। बाद में ICC कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत रिव्यू हुआ।

अब ये भी बता दें कि सूर्यकुमार यादव पर फाइन क्यों लगा ?

दरअसल, एशिया कप से पहले ही भारत में ये बहस चल रही थी कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच होने चाहिए या नहीं, क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव है। भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ ना मिलाना का फैसला किया। वो सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी बॉउंड्री के पास खड़े इंतज़ार कर रहे, लेकिन हैंडशेक नहीं हुआ। ICC ने इसे कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल का उल्लंघन माना और SKY पर भी फाइन लगाया।

Prev Article
आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है उच्च दर्जे का एक दिव्यांग क्रिकेटर, मां कैंसर मरीज, पिता सिक्यूरिटी गार्ड
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: