फ्लडलाइट से परेशान वैभव: राजस्थान रॉयल्स के अधिकारी को सुबह 5 बजे वीडीओ कॉल

सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने स्पॉटलाइट में जगह बना ली है। चाहे IPL हो या राष्ट्रीय टीम की जर्सी–उसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। टेस्ट, ODI, टी-20, तीनों फॉर्मैट में उसने दमखम दिखाया है।

By Soumyadeep De, Posted by: लखन भारती

Oct 07, 2025 17:57 IST

विदेशों में भी उसने खुद को साबित किया है। अब मैदान के बाहर एक घटना के कारण वह चर्चा में आया है। भारत के अंडर-19 टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए वह फिलहाल ब्रिस्बेन में है और अभ्यास के दौरान समस्या होने पर उसने सीधे वीडियो कॉल कर राजस्थान रॉयल्स के एक अधिकारी को बुला लिया और वह भी सुबह 5 बजे! इतनी जल्दबाज़ी क्यों?


ब्रिसबेन में स्थानीय समय सुबह भारतीय टीम के लिए प्रैक्टिस में शामिल होते हैं वैभव लेकिन मैदान की फ्लडलाइट्स के कारण उन्हें परेशानी होती है। गेंद को देख पाने में कठिनाई हो रही थी। इसलिए बिना कुछ सोचे सीधे फोन किया राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ हाई परफॉर्मेंस जुबिन वरूच को। भारत में उस समय सुबह 5 बजे थे। नींद में ही जुबिन ने वह वीडियो कॉल उठाई। एक साक्षात्कार में यह कहानी साझा करते हुए जुबिन कहते हैं, 'यह लड़का कभी-कभी बहुत परेशानी में डाल देता है। मैं उससे पूछता हूँ, अब भारत में सुबह का समय है। क्यों फोन किया ? जवाब में स्टेडियम की फ्लडलाइट की ओर कैमरा घुमा कर दिखाता है वैभव। कहता है, आपने यह रोशनी देखी है सर?'


नींद में ही जुबिन कहते हैं, 'मैंने कभी जिन्दगी में ब्रिस्बेन नहीं देखा। बाद में समझ में आता है कि फ्लडलाइट दिखाना चाहता है। तब जब पूछते हैं तो वह कहते हैं, देखें चार स्तंभ हैं। मैं देख नहीं पा रहा।' आईपीएल की तरह एक स्तंभ में चार रोशनियों की जगह अलग प्रकार की संरचना होने के कारण वैभव को समस्या होती है। हालांकि, 14 साल के इस क्रिकेटर की सरलता पर जुबिन हंस पड़ते हैं। खेल के प्रति उनके ध्यान को देखकर वह प्रसन्न भी हुए। ODI श्रृंखला में भी वैभव शानदार फॉर्म में था। दूसरा टेस्ट में वह कैसे खेलता है, इस पर ही क्रिकेट प्रेमियों की नजर है।

Prev Article
एक साल में केवल 22 मैच खेले, देखें जसप्रीत बुमराह का रिपोर्ट कार्ड
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: