एक साल में केवल 22 मैच खेले, देखें जसप्रीत बुमराह का रिपोर्ट कार्ड

बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। उनके वर्कलोड को मैनेज करने के बाद कैसा रिपोर्ट कार्ड है ?

By Navin Paul, Posted by:लखन भारती

Oct 07, 2025 17:19 IST

वर्तमान में जिस खिलाड़ी का वर्कलोड मैनेजमेंट BCCI की सबसे बड़ी चुनौती है, वह हैं जसप्रीत बुमराह। IPL हो या देश की जर्सी में मैच, हर जगह बुमराह चर्चा में रहते हैं। उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें किसी सीरीज़ के सभी मैच नहीं खेलने दिए जाते। वर्तमान में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खेलने के बावजूद बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज़ में नहीं खेलेंगे। आइए, देखते हैं बुमराह की फिटनेस का रिपोर्ट कार्ड। कितने मैचों में उन्हें आराम दिया गया और कितने मैचों में उन्होंने खेला, इसकी विस्तृत रिपोर्ट।


2025 में जसप्रीत बुमराह ने केवल 22 मैच खेले। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में बुमराह चोटिल हो गए थे। पीठ की चोट के कारण वह लंबे समय तक बाहर रहे। इसके परिणामस्वरूप वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए। चोट ठीक करने के बाद आईपीएल में लौटकर उन्होंने 12 मैच खेले। वहां भी उनका वर्कलोड चर्चा में रहा। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बुमराह ने हर मैच नहीं खेला। पांच में से तीन मैच उन्होंने खेले। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने चोट भी प्राप्त की। एशिया कप में भी यही स्थिति देखी गई। सात में से उन्होंने पांच मैच एशिया कप में खेले। इसके परिणामस्वरूप हर सीरीज में बुमराह सभी मैच नहीं खेल रहे हैं। 2023 में बुमराह ने एक भी ODI नहीं खेला।

जसप्रीत बुमराह ने 2025 में IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित केवल 22 मैच खेले हैं। इस साल 278 दिनों में बुमराह ने केवल 38 दिन ही खेला। जिसमें उन्होंने 21 दिन टेस्ट खेला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में नहीं खेलेंगे। वर्कलोड प्रबंधन को देखते हुए भारत ने बुमराह को आगामी ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में टीम में नहीं रखा। इसके बजाय वह T20 सीरीज में खेलेंगे। क्योंकि इसके बाद ही T20 विश्व कप है। इसलिए इससे पहले बुमराह तैयार हो सकते हैं।

Prev Article
जाके अपने बाप के साथ ऑटो चला’,सिराज से किसने की थी बदतमीजी ? धोनी ने संभाला
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: