इंग्लैड से मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने खोया अपना कप्तान, ताहलिया मैकग्रा को मिली जिम्मेदारी

By Soumyadeep De, Posted by: Lakhan Bharti

Oct 21, 2025 18:49 IST

शानदार फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले चैंपियन खिलाड़ी और कप्तान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एलिसा हीली इस मुकाबले को मिस कर सकती हैं।

आस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली पिंडली की चोट के कारण बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले महिला विश्व कप मैच में नहीं खेल पाएंगी। उनकी अनुपस्थिति में ताहलिया मैकग्रा कप्तानी करेंगी। पिछले दो मैचों में शतक लगाने वाली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी। आस्ट्रेलिया की मुख्य कोच शेली निश्चेके ने मंगलवार को मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, यह निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसकी पिंडली में हल्का खिंचाव है।’’

यह 35 वर्ष की खिलाड़ी हाल में चोटों से जूझती रही है। उनके पास अगले सप्ताह होने वाले सेमी फाइनल तक पूरी तरह फिट होने के लिए बहुत कम समय है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया शनिवार को अपने अंतिम लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा। हीली पांव में चोट लगने के कारण पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी नहीं खेल पाई थी।

निश्चेके ने कहा, ‘‘ हम हर दिन उनकी फिटनेस का आकलन करेंगे। अगर उनका रिहैबिलिटेशन सही रहा तो हम उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच में खेलने का मौका देंगे। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही फिट हो जाएगी।’’

ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने वाली हीली चार पारियों में 294 रन बनाकर इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जगह जॉर्जिया वोल फ़ोबे लिचफील्ड के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है। कोच ने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ विकल्प हैं। एक विकल्प जॉर्जिया वोल है जो पहले भी यह भूमिका निभा चुकी है, लेकिन हमने अभी इस पर फैसला नहीं किया है।’’

Prev Article
क्या सूर्य ने शुभमन गिल को एशिया कप में नहीं चाहा ? टीम इंडिया में दरार के संकेत
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: