इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले हरमनप्रीत टीम को बड़ा झटका, मैच फीस का 3 फीसदी जुर्माना

By Taniya Ray, Posted by: लखन भारती

Oct 15, 2025 19:11 IST

महिला वनडे वर्ल्ड कप-2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धीमी ओवर गति के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगाया गया है। रविवार को विशाखापत्तनम में हुए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद ICC ने टीम पर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया।


एक ओवर पीछे रह गई टीम इंडियाः

ICC की जांच में सामने आया कि भारत की टीम निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंक पाई। समय को देखते हुए मिलने वाली रियायतें भी इसमें शामिल की गई थीं। इसके बाद एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल के मैच रेफरी मिशेल परेरा ने यह फैसला सुनाया।

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती स्वीकार कर ली और जुर्माने वाली सजा को भी मान लिया। इसी वजह से किसी तरह की आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

ICC ने बयान में कहा, “ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, अगर कोई टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं करती है, तो हर एक ओवर की देरी पर खिलाड़ियों की मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।”

यह आरोप ऑन-फील्ड अंपायर्स सुए रेडफर्न और निमाली परेरा, थर्ड अंपायर किम कॉटन और फोर्थ अंपायर जैकलीन विलियम्स ने लगाया था।

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला अब रविवार को इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ होगा। यह मैच भारत के लिए “करो या मरो” जैसा होगा, जहां जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।

Prev Article
रणजी ट्रॉफी: ईशान किशन ने ठोकी टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: