रणजी ट्रॉफी: ईशान किशन ने ठोकी टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी

By Taniya Ray, Posted by: लखन भारती.

Oct 15, 2025 18:44 IST

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला पहले मैच में ही ताबड़तोड़ बोला है। तकरीबन 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान ने शानदार शतक ठोका है।

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन का आगाज आज यानी 15 अक्टूबर से हो गया है। एलीट ग्रुप ए में झारखंड और तमिलनाडु का मैच चल रहा है। इस मैच का आयोजन कोयम्बटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में चल रहा है। भारतीय टीम से लंबे समय से दूर चल रहे झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने इस मैच में गजब बल्लेबाजी के साथ-साथ गजब का शतक ठोका है। ईशान ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं लेकिन, वह इस वक्त टीम इंडिया की किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं और वापसी करने को देख रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में ईशान किशन का जबरदस्त शतकः

झारखंड ने तमिलनाडु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में कप्तान ईशान किशन ने पांचवें नंबर पर आकर गजब बैटिंग की और सेंचुरी लगा दी। ईशान किशन पहले दिन आउट नहीं हुए हैं और 125 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।

2023 से थे टीम इंडिया से बाहरः

2023 में विकेटकीपरलिया था, जिसके बाद अब तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है। ईशान किशन ने अपने करियर में भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 78, वनडे में 933 तो टी20 में 796 रन हैं।


उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद नीलामी में किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। सीजन की शुरुआत ईशान ने शतक के साथ की थी लेकिन, उसके बाद ईशान का बल्ला ज्यादा चल नहीं पाया। उन्होंने 14 मैचों में 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी के चलते 354 रन बनाए थे।


Prev Article
कमजोर टीम के आगे वैभव नहीं बना पाए बड़ा स्कोर
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: