ईडन में स्पिन सहायक पिच ? पहले मैच से पहले सौरभ ने अपडेट साझा किया

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती.

Nov 11, 2025 19:25 IST

14 नवंबर से ईडन में शुरू हो रहा है बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैच। 2019 के बाद फिर से भारत की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम टेस्ट खेलने उतरेगी। इसलिए बंगाल के क्रिकेट समर्थकों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है। लंबे समय बाद क्रिकेट के इडेन गार्डेंस में टीम इंडिया टेस्ट खेलने उतर रही है, इसलिए समर्थक जीत के अलावा कुछ और नहीं सोच रहे। इस महत्वपूर्ण मैच में पिच कैसी होगी ? फिलहाल यही चर्चा चल रही है। इसे लेकर सीएबी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुंह खोला।

सोमवार को ईडन में पत्रकारों के सामने आकर सौरव गांगुली ने बताया कि इंडियन टीम मैनेजमेंट ने सीएबी से रैंक टर्नर को लेकर कोई अनुरोध नहीं किया है। जिसका मतलब है कि भारतीय टीम पहले मैच के लिए कोई होम एडवांटेज नहीं लेना चाहती। भारत के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका टीम भी स्पिन अच्छा खेलती है। इसलिए एक कड़ा मुकाबला होगा।

ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम सीधे कोलकाता आ गई है। सोमवार सुबह कोच गौतम गंभीर और बैटिंग कोच सीतांशु कोटक मैदान में जाकर पिच की जांच की। सौरव गांगुली ने खुद शाम के समय पिच की जांच की। इसके बाद पूरी क्रीज को कवर से ढक दिया गया। इसके बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में सौरव ने कहा, 'टीम ने हमसे पिच को लेकर कोई अनुरोध नहीं किया है। मैं इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन विकेट बहुत अच्छी हो रही है।'

चालू सीजन में ईडन में दो रणजी मैच हुए हैं। यहां पिच स्लो थी। पेसरों के लिए पिच में बहुत ज्यादा कुछ नहीं था। उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल टीम शुरुआत में विकेट लेने में समस्या में पड़ी थी लेकिन बाद में शानदार कमबैक किया।

पिछले शनिवार से ईडन की पिच में पानी नहीं दिया गया है। सीएबी के पिच क्यूरेटर सुजन मुखोपाध्याय पिच की वर्तमान तस्वीर से संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर विकेट देखकर खुश होंगे और पिच में टर्न होगा। तीसरे दिन से यह पिच स्पिन का स्वर्गराज्य बनने वाली है।

Prev Article
'वह पूरी तरह फिट हैं, उन्हें टीम में न रखने की कोई वजह नहीं', सौरव गांगुली ने किया मोहम्मद शमी का बचाव
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: