🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

धर्मशाला में आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुभमन, स्काई पर रहेगी नजर

मुल्लानपुर में दोनों बल्लेबाज़ों की नाकामी से टीम को उठानी पड़ी थी मुश्किल

By देबार्घ्य भट्टाचार्य, Posted by: रजनीश प्रसाद

Dec 14, 2025 12:55 IST

एई समय: सीरीज़ 1–1 से बराबर है। आज धर्मशाला में क्रिकेट जगत की नजर भारत के टॉप ऑर्डर पर रहेगी। पहले दो मैचों में कप्तान स्काई (सूर्य कुमार यादव) और उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। लंबे समय से इस फॉर्मेट में दोनों ही स्टार बल्लेबाज़ फॉर्म में नहीं हैं। मुल्लानपुर में इन दोनों की नाकामी से टीम को खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी। इसके बाद मैच के बाद कप्तान सूर्य कुमार ने कहा था कि मुझे और शुभमन को ज़्यादा ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। हर बार अभिषेक पर निर्भर रहना ठीक नहीं है। पिछले मैच में नंबर तीन पर अचानक अक्षर पटेल को भेजने के फैसले पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए थे। गौतम गंभीर की रणनीति को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। अब देखना है कि इस मैच में क्या फैसला लिया जाता है।

धर्मशाला में इस समय तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है, यानी काफ़ी ठंड है। दोनों टीमों को ओस की समस्या से जूझना पड़ेगा। इसके अलावा नई गेंद से भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए मार्को यानसन बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। शुभमन और अन्य बल्लेबाज़ उनका सामना कैसे करेंगे, यह एक बड़ा सवाल है। गौरतलब है कि शुभमन की वापसी के बाद संजू सैमसन को टीम से बाहर बैठना पड़ा है।


मुल्लानपुर मैच में गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह भी नाकाम रहे थे। दोनों ने 4 ओवर में 45 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं लिया था। डेथ ओवर्स में बुमराह और अर्शदीप की असफलता टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। क्या इस मैच में अर्शदीप की जगह हर्षित को मौका मिलेगा? कुलदीप यादव भी अभी बेंच पर बैठे हैं।

टेस्ट सीरीज़ में सफलता के बाद दक्षिण अफ्रीका को वनडे में 1–2 से हार का सामना करना पड़ा था। अगर वह यह सीरीज़ जीतता है, तो यह एक ऐतिहासिक जीत होगी, जो विश्व कप से पहले बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।

Prev Article
ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ ? पांड्या-गंभीर की ‘सीरियस बातचीत’ ने मचाया बवाल
Next Article
चौथे T-20 से पहले ही भारत को झटका, बीमारी से अक्षम हुए अक्षर, शाहबाज को मिलेगा मौका

Articles you may like: