चोटिल प्रतीका को मिलेगा विश्वकप विजेता का मेडल, मानवता के लिए नियम में बदलाव, जय शाह आगे आए

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Nov 07, 2025 14:35 IST

विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया की ओपनर प्रतीका रावल को मेडल मिलने जा रहा है। चोट लगने के कारण विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले बाहर होने पर प्रतीका रावल को विश्व कप जीतने का मेडल नहीं दिया गया था। नियम के अनुसार वह बाहर रह गई थीं। इसे लेकर विवाद हुआ। वह भारत की विश्व कप जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती लेकिन चोट अप्रत्याशित थी। इसलिए विभिन्न लोगों ने प्रतीका को मेडल देने की मांग की थी। अंततः आईसीसी ने उनके लिए नियम में कुछ बदलाव कर दिया और यह सब ICC के अध्यक्ष जय शाह के सौजन्य से हो रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय प्रतीका रावल को दाहिने पैर में चोट लगी थी। उनकी हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। इसके बाद वह विश्व कप से बाहर हो गईं। इसके बाद टीम इंडिया ने उनके स्थान पर टीम में शेफाली वर्मा को ले लिया था। हालांकि प्रतीका पूरी विश्व कप टीम के साथ थीं। फाइनल जीत के बाद वह व्हीलचेयर पर मैदान में उतरीं। विश्व कप ट्रॉफी वितरण मंच पर भी वह व्हीलचेयर पर मौजूद थीं। हाल ही में प्रतीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलीं।

हाल ही में CNN न्यूज 18 को इंटरव्यू में प्रतीका ने बताया। उन्होंने कहा कि जय शाह ने हमारे मैनेजर को मैसेज किया। उन्होंने बताया कि प्रतीका को मेडल मिलेगा इसलिए उसके अनुसार व्यवस्था करें। जय शाह ने ICC को मेडल देने के लिए सूचना दी। मुझे इसे पाने में थोड़ा समय लगेगा। आखिरकार मुझे अपना खुद का पदक मिलेगा। जब मैं दूसरों का पदक देखती थी तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते थे। इस मेडल के पीछे हमारी बहुत मेहनत लगी है।

भले ही प्रतीका रावल को मेडल नहीं मिला था लेकिन उनके साथी उन्हें उस कमी का एहसास नहीं होने दिया। प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचवाते समय अमनज्योत कौर ने प्रतीका को उनका मेडल दिया। विश्व कप जीतने के बाद प्रतीका के हाथ में ट्रॉफी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सौंपी।

Prev Article
ICC मीटिंग में मोहसीन नकवी के खिलाफ BCCI लेगा स्ट्रिक्ट एक्शन, अफगानिस्तान ने भी भारत का दिया साथ
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: