ICC मीटिंग में मोहसीन नकवी के खिलाफ BCCI लेगा स्ट्रिक्ट एक्शन, अफगानिस्तान ने भी भारत का दिया साथ

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती.

Nov 07, 2025 13:24 IST

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद अब इंटरनेशनल लेवल पर एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। बीसीसीआई अब मोहसीन नकवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक में बड़े टक्कर की शक्ल ले चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसीन नकवी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की तैयारी कर ली है।

बीसीसीआई मोहसीन नकवी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगा और यह शिकायत दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक में की जायेगी। वहीं अफगानिस्तान बोर्ड अब एक कदम आगे बढ़कर बीसीसीआई का समर्थन करने को तैयार है।

बीसीसीआई का मुख्य सवाल मोहसीन नकवी के एक साथ कई पदों पर रहने को लेकर है। नकवी वर्तमान में पीसीबी के चेयरमैन, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री का पद संभाल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का तर्क है कि किसी भी व्यक्ति का सरकारी और क्रिकेट प्रशासन के पदों पर एक साथ रहना आईसीसी के गवर्नेंस नियमों का उल्लंघन है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला तब और तूल पकड़ लिया जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने भी भारत के रुख का खुले तौर पर सपोर्ट किया। ये समर्थन हाल ही में पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बिगड़ते संबंधों के संदर्भ में देखा जा रहा है जिसके चलते अफगानिस्तान ने पाकिस्तान ट्राइ सीरीज से नाम वापस ले लिया था।

आईसीसी की बैठक में BCCI का एक और मुद्दा एशिया कप ट्रॉफी को लेकर होगा। 28 सितंबर को भारत ने जीत हासिल की थी लेकिन ट्रॉफी आज तक खिलाड़ियों को नहीं मिली है। भारतीय खिलाड़ियों ने उस समय मोहसीन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था।

बीसीसीआई ने नकवी के हालिया ट्रॉफी हैंडओवर समारोह के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है और चेतावनी दी है कि आईसीसी में इस विवाद को समाप्त किए बिना वह नहीं मानेंगे। अब सबकी नजर इस बात पर है कि मोहसीन नकवी बैठक में शामिल होते हैं या नहीं।

Prev Article
फिर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल? टी-20 वर्ल्ड कप के संभावित वेन्यू
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: