कैच लेते वक्त श्रेयस अय्यर जख्मी, ICU में भर्ती, पसली में चोट, इंटरनल ब्लीडिंग, सांस लेने में दिक्कत

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती.

Oct 27, 2025 12:40 IST

भारत के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस वक्त सिडनी के अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह आईसीयू में एडमिट हैं। श्रेयस को इंटरनल ब्लीडिंग भी हो रही है।

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में पसलियों में चोट आई थी। कैच लेते हुए उनके साथ यह हादसा हुआ था। अब उनकी हालत थोड़ी गंभीर है। अय्यर सिडनी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। रिब कैज इंजरी की वजह से उनको इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अय्यर को भारतीय वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया था। उन्होंने दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फिफ्टी भी जड़ी थी लेकिन, जो अय्यर की हालत है उसे देखकर लगता है कि उनको अब वापसी करने में थोड़ा वक्त लगेगा। वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगमी वनडे सीरीज में भी शायद खेलते हुए नजर न आएं।

गंभीर हालत में ले जाया गया हॉस्पिटल

मैदान में गिरने की वजह से उनके पसली के ठीक नीचे शरीर के एक हिस्से पर चोट लगी और अंदरूनी ब्लीडिंग बहुत ज्यादा हो गई। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, ड्रेसिंग रूम में उनकी हालत अच्छी नहीं थी और जब उनका ब्लड प्रेशर ज्यादा कम हो गया, तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की मेडिकल टीम और सपोर्ट स्टाफ ने तुरंत एक्शन लिया, जिससे यह सुनिश्चित हो सका कि उन्हें फौरन इलाज मिल जाए।

कब तक अस्पताल में रहेंगे श्रेयस अय्यर ?

अब तक बीसीसीआई ने अय्यर की इंजरी पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन, ऐसा पता चला है कि अय्यर कम से कम आईसीयू में दो और दिन रहेंगे। अगर उनकी इंटरनल ब्लीडिंग रुकी नहीं या कम नहीं हुई तो कुछ और दिन वह आईसीयू में रह सकते हैं। कम से कम अगले 7 दिन तक अय्यर हॉस्पिटल में रह सकते हैं।

Prev Article
बारिश की वजह से बांग्लादेश का मैच रद्द, ओपनर के चोटिल होने से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले भारत पर बढ़ा दबाव
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: