बारिश की वजह से बांग्लादेश का मैच रद्द, ओपनर के चोटिल होने से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले भारत पर बढ़ा दबाव

वर्ल्ड कप ग्रुप लीग की पॉइंट्स टेबल में इस मैच के जीतने या हारने से कोई बदलाव नहीं होता। लेकिन बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा।

By तानिया राय, Posted By : मौमिता भट्टाचार्य

Oct 27, 2025 01:12 IST

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women's World Cup) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया पहले ही पहुंच चुकी है। रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत का मैच सिर्फ नियम के लिए ही होने वाला था। वर्ल्ड कप ग्रुप लीग की पॉइंट्स टेबल में इस मैच के जीतने या हारने से कोई बदलाव नहीं होता। लेकिन बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े मुकाबले से पहले भारत को एक बड़ी चोट का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में टीम की स्टार ओपनर प्रतीका रावल को गंभीर चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। मौजूदा हालात में क्या वह सेमीफाइनल में खेल पाएंगी, यहीं अब बड़ा सवाल है!

फॉर्म में चल रही ओपनर प्रतीक रावल रविवार (26 अक्टूबर) को नवी मुंबई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर गिर गईं और उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में गीली पिच पर 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप मिड-विकेट पर फील्डिंग करते समय उनके दाहिने टखने में मोच आ गई। इसमें वह तुरंत मैदान पर बैठ गईं।

मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम टॉस हार गई और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। यह दुर्घटना उसी पारी की 21वें ओवर की आखिरी बॉल पर हुई। बांग्लादेशी बैटर शर्मिन अख्तर ने दीप्ति शर्मा की बॉल पर डीप मिड-विकेट और लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला। प्रतीका डीप मिड-विकेट बाउंड्री पर फील्डिंग कर रही थीं। वह बॉल को रोकने के लिए बाईं ओर दौड़ीं। लेकिन गेंद की गति और प्रकृति को समझ नहीं पायी और गेंद की तरफ दौड़ पड़ी। बॉल उनके पास पहुंचने से पहले थोड़ी दाईं ओर मुड़ गई। प्रतीका खुद को रोकने की कोशिश में अपने टखने में चोट लगा बैठीं और मैदान पर गिर पड़ी।

वह दर्द से तड़पती हुई दिखीं। यह देखकर टीम इंडिया की खिलाड़ी हैरान रह गयी। टीम के फिजियो जल्दी से फील्ड पर पहुंचे और दर्द कम करने की कोशिश की। लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। टीम की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रतीका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग करते समय घुटने और टखने में चोट लग गई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य और ठीक होने की पूरी प्रक्रिया पर करीब से नजरें बनाए हुए है।

गौरतलब है कि उस दिन बारिश की वजह से मैच बार-बार रुक जा रहा था। बांग्लादेश के ओवर घटाकर 27 कर दिए गए। उन्होंने 27 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। जवाब में जब टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी, तो वह सिर्फ़ 8.4 ओवर ही बैटिंग कर सकी। टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 57 रन बनाए। लेकिन उसके बाद बारिश होने लगी और खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स बांट दिए गए। इस खेल का वर्ल्ड कप पर कोई असर नहीं पड़ा। बांग्लादेश की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है । गुरुवार को सेमी-फ़ाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है।

Prev Article
11 किलो वजन कम किया, प्रोटिया सीरीज़ से पहले और पतले होना चाहते हैं रोहित, लक्ष्य 2027
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: