बीवी के बिना वीरेंद्र सहवाग की दीपावली ? फोटो से दिखीं गायब तो लोगों ने पूछा- तलाक पक्का ?

By Navin Paul, Posted by: Lakhan Bharti

Oct 21, 2025 19:16 IST

वीरेंद्र सहवाग के दीपावली की तस्वीरों में पत्नी आरती अहलावत की गैर मौजूदगी उन अफवाहों को बल दे रही है, जिसमें जो़ड़ी के बीच बढ़ती दूरियों की बात की जाती है।

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग आजकल अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि पत्नी आरती अहलावत और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ महीने पहले दोनों के तलाक का हल्ला उड़ा था। बाद में कहा गया कि आरती अहलावत का अफेयर वीरेंद्र सहवाग के दोस्त से चल रहा है। अब पूरे विवाद में उस वक्त नया तड़का लग गया जब इस क्रिकेटर ने दीपावली के मौके पर सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड कीं। दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने 20 अक्टूबर यानी दीपावली की शाम अपने तमाम सोशल मीडिया हैंडल पर परिवार के साथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की। कैप्शन में संस्कृत का श्लोक लिखा- दीपज्योतिः परं ब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः । दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ #happydeepavali


फोटोज में वीरेंद्र सहवाग के साथ-साथ उनकी मां और दोनों बेटे आर्यवीर और वेदांत नजर आ रहे हैं, लेकिन बीवी आरती का अता-पता नहीं है। बस फिर क्या था। लोगों ने कमेंट्स में सवालों की बौछार कर दी। एक यूजर ने पूछा कि- आपकी वाइफ किधर है ? कई पूछने लगे- तलाक हो गया क्या ? एक ने तो ये तक कह डाला कि- पत्नी बिन दिवाली किस काम की ? एक यूजर ने लिख दिया- अच्छा होता अगर बच्चो कि मां भी साथ होती।

इन अफवाहों पर अब तक वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की ओर से कोई खंडन नहीं आया है। यहां बताना जरूरी हो जाता है कि वीरू और आरती की शादी दूर के चचेरे भाई-बहन हैं। पारिवारिक शादियों में मुलाकात के बावजूद दोनों का रिश्ता मजबूत होता गया। 21 साल की उम्र में वीरू ने आरती को प्रपोज किया और तीन साल की डेटिंग के बाद 22 अप्रैल 2004 को दोनों ने शादी कर ली थी। दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के नई दिल्ली स्थित आवास पर हुई यह शादी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी। 2007 में आर्यवीर और 2010 में वेदांत का जन्म हुआ। अब दीपावली की पोस्ट से उन अफवाहों को बल मिल रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि कपल अब अलग हो चुका है।

Prev Article
इंग्लैड से मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने खोया अपना कप्तान, ताहलिया मैकग्रा को मिली जिम्मेदारी
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: