एडिलेड ओवल में खेले गये मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी जितनी निराशाजनक थी फील्डिंग की स्थिति उससे भी बदतर थी। गलतियों की कोई सीमा ही नहीं थी। इसकी कीमत पूरी टीम को चुकानी पड़ी। खासकर भारतीय टीम केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल जैसे तीन वरिष्ठ खिलाड़ियों के अनुभव और कौशल के दम पर मैदान में उतरी थी। इन्हीं तीन वरिष्ठ खिलाड़ियों ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मानो मैच जीतने के तमाम मौके उपहार में दे दिये। उनकी फील्डिंग की कमजोरी ने न केवल रनों में इजाफा किया बल्कि मैच का रुख भी बदल दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ। इससे टीम को बड़ा नुकसान हुआ। आइए देखें कि केएल राहुल, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने कौन सी गलतियां कीं जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा।
अक्षर पटेल ने छोड़ा कैच
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को जीवनदान दिया। उन्होंने 16वें ओवर में नितीश रेड्डी की गेंद पर पॉइंट पर शॉर्ट का कैच लपका। शॉर्ट उस समय 24 रन बनाकर खेल रहे थे। अगर वह कैच लपक लिया जाता तो मैच भारत के पक्ष में हो सकता था। जीवनदान पाने वाले शॉर्ट ने 78 गेंदों पर 74 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया।
केएल राहुल और सिराज की गलतियां
अक्षय ही नहीं केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने भी बड़ी गलतियां कीं। उन्होंने शॉर्ट को जीवनदान भी दिया। 29वें ओवर में सुंदर की गेंद पर सिराज ने पॉइंट पर खड़े होकर आसान कैच छोड़ा। यह एक बचकानी गलती थी जो भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुई। इसके अलावा शॉर्ट को रन आउट करने का भी मौका आया। मैट रेनशॉ ने जब रन लिया तो शॉर्ट और उनके बीच गलतफहमी हो गई लेकिन केएल राहुल गेंद लेने के लिए स्ट्राइकर एंड पर नहीं पहुंचे जिसकी वजह से शॉर्ट बच गए।
मैच का परिणाम
भारतीय टीम ने इस मैच में कुल तीन कैच और एक रन आउट गंवाए जिसके परिणामस्वरूप ऑस्ट्रेलिया ने मैच 2 विकेट से जीत लिया। अगर फील्डिंग बेहतर होती तो मैच का नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता था।