टीम इंडिया को 2 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने यह एक दिवसीय सीरिज 0-2 अपने नाम कर ली है। गुरुवार को एडिलेड में खेले गए एक रोमांचक मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्द्धशतकीय पारी तो खेली लेकिन उनकी पूरी मेहनत पर आखिर में पानी फिर गया। दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 264 रन बनाए थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 22 गेंद बाकी रहते हुए ही आवश्यक रन बना लिए।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस एक दिवसीय सीरिज में 0-2 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस हार के साथ भारत का एडिलेड में चल रहा विजयी अभियान भी रुक गया है। एडिलेड के इस मैदान में साल 2008 के बाद से अभी तक भारत कोई भी मैच नहीं हारा था। आखिरी बार फरवरी 2008 में भारत एडिलेड के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 रनों से हार गया था। साल 2019 के बाद 2025 में भारत पहली बार इस मैदान में मैच खेलने उतरा था।
ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। मैथ्यू शॉर्ट की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया शुरुआती झटकों से उबरने में कामयाब रहा। मैथ्यू की मैट रेनशॉ के साथ जोड़ी अच्छी जमी लेकिन भारत रेनशॉ और उसके बाद एलेक्स कैरी का विकेट निकालने में कामयाब रहा। इससे ऑस्ट्रेलिया पर थोड़ा दबाव बना। हर्षित राणा ने शॉर्ट को भी पवेलियन भेज दिया। लेकिन कोनोली क्रिज पर टिक गये जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत को लगभग सुनिश्चित कर दिया।
हालांकि भारत को अंत में कुछ विकेट तो मिले लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया अपने लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुका था। भारत के लिए इस मैच की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी। कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली शून्य पर ही आउट हो गए। ऐसा लगातार दूसरी बार हो रहा है जब कोहली बिना अपना खाता खोले ही आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए और कोनोली ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुन्दर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 73 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए। रोहित और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे वीकेट के लिए कुल 118 रनों की साझेदारी हुई। तीसरा वनडे 25 अक्तूबर को सिडनी में खेला जाएगा।