एशियन क्रिकेट काउंसिल ने राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान जहां ग्रुप-ए में शामिल हैं तो वहीं दोनों टीमों के बीच मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम को अभी तक एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद जहां अभी तक ट्रॉफी नहीं मिल पाई है तो वहीं इसी बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनको चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान की ए टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली है जिसमें दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से होगी।
16 नवंबर को होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप का जो शेड्यूल जारी किया है उसमें टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 14 नवंबर को दोहा क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान-ए और ओमान की टीम के बीच में खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान की ए टीम के बीच में मुकाबला 16 नवंबर को होगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी। टीम इंडिया को इस मैच से पहले अपना पहला मुकाबला यूएई की टीम के खिलाफ 14 नवंबर को खेलना है। राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में दोनों टीमों के ग्रुप को लेकर बात की जाए तो उसमें ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा यूएई और ओमान की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की ए टीम के अलावा हांगकांग की टीम को शामिल किया गया है।
टेस्ट खेलने वाले देशों की ए टीम लेगी हिस्सा
राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली कुल 8 टीमों में टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले देशों की ए टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। वहीं ओमान, यूएई और हांगकांग अपनी मुख्य टीम के साथ इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच जहां 14 नवंबर को होगा तो वहीं इसके बाद दोनों ग्रुपों में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 23 नवंबर को होगा।
राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में यहां पर देखिए भारतीय-ए टीम का शेड्यूल
भारतीय-ए टीम बनाम यूएई - 14 नवंबर (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे)
भारतीय-ए टीम बनाम पाकिस्तान ए - 16 नवंबर (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)
भारतीय-ए टीम बनाम ओमान - 18 नवंबर (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)