भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 बारिश के कारण हुआ रद्द

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती.

Oct 29, 2025 17:08 IST

कैनबरा के मनुका ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द किया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय पारी के 5वें ओवर के बाद बारिश ने दस्तक दी थी। हल्की बारिश रूकने के बाद जब मैच फिर शुरू हुआ तो मुकाबला 18-18 ओवरों का किया गया। भारतीय टीम ने इसके बाद 28 गेंद खेली ही थी कि बारिश ने फिर से दस्तक दी। जिसके बाद अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

कैनबरा में मेहमान टीम की शुरुआत शानदार रही, अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गए लेकिन उन्होंने टोन सेट कर दिया था। थोड़ी देर की बारिश की रुकावट के बाद खेल फिर से शुरू हुआ और शुभमन गिल ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर सिर्फ 35 गेंदों पर 62 रनों की शानदार साझेदारी की। हालांकि बारिश अभी तक नहीं हुई थी। 9.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 97 रन था लेकिन एक बार फिर से बारिश ने मैच में खलल डाला। कई निरीक्षणों के बावजूद, अंपायरों ने अंततः निर्णय लिया कि पुनः आरंभ करने का कोई मौका नहीं है और फिर पहला टी20 मैच रद्द कर दिया गया।

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थीं दोनों टीमें

भारत: अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 शिवम दुबे, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षित राणा, 9 कुलदीप यादव, 10 वरुण चक्रवर्ती और 11 जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: 1 मिचेल मार्श (कप्तान), 2 ट्रैविस हेड, 3 जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), 4 टिम डेविड, 5 जॉश फ़िलिपे, 6 मिच ओवेन, 7 मार्कस स्टॉयनिस, 8 ज़ेवियर बार्टलेट, 9 नेथन एलिस, 10 मैट कुनमन और 11 जॉश हेजलवुड।

Prev Article
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी, ऐसी ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: