इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कैनबरा में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारत ने रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी को बाहर रखा है। भारतीय क्रिकेट टीम T20 क्रिकेट में विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी।
हालांकि, इससे पहले भारत को वनडे सीरीज में दो-एक से हार मिली थी लेकिन मोमेंटम भारत के पास है। क्योंकि आखिरी मैच भारत ने ही जीता था। टी20 एशिया कप 2025 में भारत को किसी भी मैच में हार नहीं मिली थी, लेकिन अब सामना भारत का ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से है, जिसमें टी20 क्रिकेट के एक से एक धुरंधर खिलाड़ी हैं।
भारतीय टीम में हैं- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की टीम में हैं- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन और जोश हेजलवुड
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। भारत को अब टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करना है। इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम हिसाब चुकता करना चाहेगी।
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर पलड़ा भारी दिखता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 32 टी20 मैच हुए हैं। इनमें से 20 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है और 11 मैचों ऑस्ट्रेलिया ने। एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भी टी20 में भारत का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में उससे अब तक 12 मैच खेले हैं। इनमें से 7 में उसे जीत मिली है और 4 में हार मिली है।