बांग्लादेश क्रिकेटर्स पर हमला, अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद भड़के फैंस

देश वापसी पर खिलाड़ियों की गाड़ी पर हमला, आतंक में बांग्लादेश टीम

By तानिया राय, Posted by: श्वेता सिंह

Oct 17, 2025 12:46 IST

बांग्लादेश टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में T20 और ODI सीरीज खेली है। T20 सीरीज में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करके 3-0 से जीत हासिल की लेकिन वनडे सीरीज में वे पूरी तरह से असफल हो गए। यूएई में हुई इस ODI सीरीज के बाद जब बांग्लादेशी खिलाड़ी स्वदेश लौटे तो उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया। इस कमजोर प्रदर्शन के बाद बांग्लादेशी समर्थक इतने नाराज थे कि खिलाड़ियों के देश वापस आते ही उनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया।

वनडे सीरीज में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद खराब था। पहले मैच में वे 5 विकेट से हारे, दूसरे मैच में 81 रन से पराजित हुए और तीसरे मैच में तो लक्ष्य से 200 रन के अंतर से पिछड़ गए। खिलाड़ी मोहम्मद नईम शेख ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट में अपना अनुभव साझा किया।

फेसबुक पर उन्होंने लिखा, 'जब हम मैदान में उतरते हैं सिर्फ खेल नहीं खेलते— हम अपने देश का नाम दिल में धारण करते हैं। लाल-हरा झंडा सिर्फ हमारे शरीर पर नहीं, हमारे खून में मिला हुआ है। हर गेंद, हर रन, हर सांस में हम उस झंडे को गर्वित करने की कोशिश करते हैं। हां, कभी हम सफल होते हैं, कभी नहीं होते। जीत आती है, हार भी आती है— यही खेल की सच्चाई है। हम जानते हैं जब हम हारते हैं आपको दुख होता है, गुस्सा आता है, क्योंकि आप भी इस देश से हमारी तरह ही प्यार करते हैं।'

उन्होंने आगे लिखा, ' आज जिस तरह हम पर नफरत का तूफान टूटा है। हमारी गाड़ियों पर हमला हुआ है, यह वाकई बहुत दुखदायी है। हम इंसान हैं। हमसे गलती होती है लेकिन देश के प्रति प्रेम और कोशिश कभी कम नहीं होती। हर पल हम देश के लिए, लोगों के लिए, आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कोशिश करते हैं। हमें समर्थन चाहिए, नफरत नहीं। आलोचना तर्क के आधार पर हो, गुस्से के नहीं क्योंकि हम सभी एक ही देश की संतान हैं। हम जीतें या हारें, लाल-हरा रंग हम सबके लिए गर्व का स्रोत हो, गुस्से का नहीं। हम लड़ेंगे, फिर से खड़े होंगे— देश के लिए, आपके लिए, इस झंडे के लिए।'

यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को व्हाइटवॉश करने का गौरव हासिल किया है। इससे दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में आयोजित होने वाले 2027 वनडे विश्व कप के लिए उनकी योग्यता बढ़ाने में भी मदद मिली है।

Prev Article
स्मृति मंधाना और अभिषेक शर्मा को ICC का अवॉर्ड, शानदार परफॉर्मेंस के लिए खिताब जीता
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: