बहनों ने लिया बदला! आईसीसी महिला वन डे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

दोहरा शतक बना कर स्मृति ने लिया बदला।

By एलिना दत्त, Posted by: श्वेता सिंह

Oct 24, 2025 01:02 IST

लड़कों की नाकामी के दिन लड़कियों ने फिर से कमाल दिखाया। भारत ने गुरुवार को बारिश से बाधित मैच में कीवी टीम को 53 रनों से हरा दिया। हरमनप्रीत की टीम न्यूजीलैंड को हराकर महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई।

इस दिन भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट पर 340 रन बनाए थे जिसके बाद डार्कवर्थ-लुईस नियम के अनुसार न्यूजीलैंड को जीत के लिए 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला लेकिन इस रिकॉर्ड रन का पीछा करते हुए कीवी की बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी की ताकत के आगे टिक नहीं पायीं। न्यूजीलैंड निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सका। नतीजतन हरमनप्रीत ने 6 अंकों के साथ मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।

हालांकि भारतीय पुरुष टीम ने दिन की शुरुआत में प्रशंसकों को निराश किया लेकिन असली तोहफा लड़कियों ने दिया। गुरुवार को शुरू से ही 'वोमन इन ब्लू' ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। एलिमिनेशन की कगार पर होने के बावजूद हरमनप्रीत की टीम ने गुरुवार को पासा पलट दिया। इस दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शुरू से ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। उनके विजयी शतकों की बदौलत टीम इंडिया 48 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 329 रन तक पहुंच गई। इसके बाद बारिश के कारण मैच कुछ देर के लिए बाधित रहा। अंपायर के फैसले ने भारत की पारी को 49 ओवरों तक सीमित कर दिया। हालांकि कुल रन 340 थे। डार्कवर्थ-लुईस पद्धति के अनुसार न्यूजीलैंड का लक्ष्य भी ओवरों के साथ कम होता गया।

विस्तृत रिपोर्ट जल्द प्रकाशित होगी।

Prev Article
भारत को चुकानी पड़ी अक्षर, राहुल, सिराज की गलतियों की कीमत
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: