अपने ही देश में नहीं है सुरक्षा, पाकिस्तान प्लेयर नसीम शाह के घर पर हमला

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती.

Nov 11, 2025 21:05 IST

पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बार-बार दावा किया है कि पाकिस्तान सुरक्षित है। वे विदेशी क्रिकेट टीमों को खेलने के लिए आमंत्रित करते हैं। कुछ देशों में खेलने भी जाते हैं। दुनिया के सामने पाकिस्तान जहां सुरक्षित होने का दावा करता है, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खिलाड़ी ही इस बार सुरक्षित नहीं है, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर हमला किया गया।

सोमवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के लोअर दीर इलाके में हमला हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, एक घर के गेट पर गोलीबारी की गई। वह घर नसीम शाह का था।

पाकिस्तान के जियो टीवी में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को कुछ बंदूकधारियों ने नसीम शाह के घर के सामने जाकर गोलीबारी की। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। घटना की सीसीटीवी फुटेज के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई नसीम शाह के परिवार ने। पुलिस ने फुटेज देखकर पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। किस कारण से यह हमला हुआ, यह बताया नहीं गया है।

घटना के समय नसीम शाह घर पर नहीं थे। वे रावलपिंडी में पाकिस्तान टीम के साथ हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। घटना की खबर मिलने पर उन्होंने परिवार से संपर्क किया है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से लेकर सुरक्षा बढ़ाने तक हर घटना की निगरानी कर रहे हैं नसीम।

पाकिस्तान टीम 11 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। छह साल बाद श्रीलंका पाकिस्तान में खेलने जा रहा है। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-ट्वेंटी सीरीज भी खेलेगी। वहां भी खेलेंगे नसीम शाह। इससे पहले पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी-ट्वेंटी और वनडे सीरीज में हराया था। इसलिए घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ मानसिक रूप से वे आगे रहकर उतरेंगे।

Prev Article
ईडन में स्पिन सहायक पिच ? पहले मैच से पहले सौरभ ने अपडेट साझा किया
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: