10 अक्टूबर से दिल्ली में टेस्ट मैच, खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ को गंभीर देंगे डिनर पार्टी

स्ट इंडीज़ के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट जीतने के बाद भारत के सामने एक और टेस्ट मैच है। उसे जीतने या ड्रॉ करने पर श्रृंखला जीत जाएगी। 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में शुरू होने वाले उस टेस्ट से पहले टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ को अपने घर पर गौतम गंभीर डिनर पार्टी देने वाले हैं।

By Navin Paul, Posted by:लखन भारती

Oct 07, 2025 18:32 IST

रिपोर्ट में प्रकाशित हुआ कि गौतम गंभीर ने तय किया था कि वह अपने घर पर डिनर का आयोजन करेंगे। उन्होंने घर के साथ लगे लॉन में खुले आसमान के नीचे डिनर पार्टी करने की योजना बनाई थी लेकिन दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान होने के कारण वह योजना विफल हो सकती है। ऐसी स्थिति में गंभीर वैकल्पिक योजना बना रहे हैं। सीरीज़ या बड़े मैच से पहले इस प्रकार की घटना नई नहीं है। कई बार देखा गया है कि खिलाड़ियों के लिए डिनर पार्टी आयोजित की गई है। कभी मंत्री या कोई संस्था डिनर पार्टी आयोजित करते हैं। इस बार कोच ही वह पार्टी दे रहे हैं। इससे खिलाड़ियों के बीच तालमेल बढ़ेगा और इसके साथ ही खिलाड़ी खुशमिजाज तरीके से खेल खेल सकेंगे।

सीरीज़ की तस्वीर

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से आगे है। पहला मैच भारत ने एक पारी और 140 रन से जीता। मैच के सर्वोत्तम खिलाड़ी रहे रविंद्र जडेजा। वे 104 रनों पर नाबाद रहे और चार विकेट भी लिए। समर्थक उम्मीद कर रहे हैं कि अगले मैच को भी आसानी से जीता जाएगा। यह मैच जीतने के बाद भारत WTC पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

पिछली WTC फ़ाइनल में भारत प्रवेश नहीं कर सका। यह एक बड़ा झटका था। साथ ही, पिछले साल गृह मैदान पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार भी का सामना करना पड़ा। इस बार जीतकर मानसिक तौर पर आगे बढ़ना चाहता है।

Prev Article
फ्लडलाइट से परेशान वैभव: राजस्थान रॉयल्स के अधिकारी को सुबह 5 बजे वीडीओ कॉल
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: