जयपुरः राजस्थान में इस सप्ताह पीएम मोदी 25 को बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। ठीक उसके बाद ही 27 को वित्त मंत्री सीतारमण जयपुर में प्रोफेशनल्स से मिलकर GST 2.0 पर संवाद करेंगी। राज्य सरकार मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी हुई है। बीते 8 महीनों में राजस्थान में चार बार दौरे कर चुके हैं।
PM मोदी के दौरे को लेकर सीएम भजनलाल ने की बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा पहुंचे। CM भजनलाल के साथ सीएस सुधांशु पंत और डीजीपी राजीव शर्मा भी बांसवाड़ा पहुंचे। CM का यह दौरा 25 सितंबर को PM नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा जिले के दौरे को लेकर है। CM भजनलाल शर्मा सभा स्थल पर करीब दो घंटे रहे और सभास्थल और हेलीपेड का निरीक्षण किया।
पीएम का दौरा 25 को, इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यहां वे करीब 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे माही न्यूक्लियर पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यह प्रोजेक्ट राजस्थान की 20 फीसदी बिजली की आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही वह राजस्थान सहित कई राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं भी देशवासियों को समर्पित करेंगे।
प्लांट जनजाति क्षेत्र के लिए खास सौगात है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 42 हजार करोड़ की लागत से बन रहा माही न्यूक्लियर पावर प्लांट जनजाति क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सौगात है। इस परियोजना से न केवल ऊर्जा जरूरतें पूरी होंगी बल्कि रेलवे प्रोजेक्ट को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पीएम मोदी का दौरा जनजातीय अंचल के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
पीएम के बाद वित्त मंत्री का जयपुर दौरा
सितंबर में ये सप्ताह राजस्थान में सरकार और प्रशासन के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है। वजह यह है कि एक के बाद एक राजस्थान में एक वीवीआईपी दौरे पर आएंगे। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के दौरे पर आएंगे। इसके 2 दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी राजधानी जयपुर के दौरे पर आएंगी। सीतारमण का 27 सितंबर को जयपुर दौरा प्रस्तावित है। अपने इस दौरे के दौरान वे CA, CS, डॉक्टर्स सहित विभिन्न प्रोफेशनल्स से संवाद करेंगी। यह कार्यक्रम हाल ही में लागू किए गए GST 2.0 और उससे जुड़े निर्णयों को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में किया जा रहा है।