राजस्थान के कोटा में एक फ्लैट में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने और धुएं से दम घुटने से दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गयी। यह घटना दीपश्री अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के चौथे फ्लोर की बतायी जाती है। घटना के एक दिन बाद भी पूरे अपार्टमेंट में सन्नाटा पसरा हुआ है। मीडिया से बात करते हुए घटना के बारे में बताते हुए दोनों बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा फुट-फुटकर रो पड़ते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पिता जितेंद्र के साथ शौर्य (15) और वीर शर्मा (10) कोटा शहर के बाहर बारां रोड पर डांडिया खेलने गए थे। रात को लगभग 11 बजे तीनों फ्लैट पर लौटे। बच्चों की मां रीता शर्मा उस समय मुंबई में थी। थक जाने की वजह से बच्चे अपने बेडरुम में जाकर एसी चलाकर सो गए। पिता भी रात को अपार्टमेंट में हो रहे माता के जागरण में हिस्सा लेने के लिए चले गए।
रात को 2 बजे घर लौटने पर जब काफी पुकारने के बावजूद जब बच्चों ने दरवाजा नहीं खोला तो जितेंद्र ने बच्चों को फोन मिलाया। बताया जाता है कि बच्चों को उनकी मां से कहकर मुंबई से भी कॉल करवाया गया। लेकिन किसी भी कॉल का कोई जवाब नहीं मिला। जानकारी के अनुसार बच्चे गहरी नींद में सो रहे होंगे, यह सोचकर जितेंद्र वापस जागरण में चले जाते हैं। करीब 35 मिनट बाद उन्हें एक पड़ोसी का कॉल मिलता है कि उनके फ्लैट में आग लग गयी है। वह भागते हुए अपने फ्लैट पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गये।
घर के अंदर आग बुझाने की कोशिश करने के बाद घर के डाइनिंग टेबल के पास वीर पड़ा हुआ मिला। बड़ा बेटा वॉशरुम में मिला, जिसे उठाकर तुरंत लोग अस्पताल की ओर भागे। लेकिन तब तक दोनों बच्चों की जान जा चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि दोनों बच्चों ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की होगी। ड्राइंग रूम का सारा सामान जल चुका था। बिजली का स्विच बोर्ड भी जलकर दीवार से चिपक चुका है।
बता दें, जितेंद्र का छोटा बेटा वीर शर्मा काफी लोकप्रिय बाल कलाकार था। हाल ही में टीवी के चर्चित शो 'श्रीमद् रामायण' में उसे देखा गया था। इसके अलावा वह कई और सीरियल में भी काम कर रहा था। साथ ही एक फिल्म में सैफ अली खान के बचपन का किरदार भी वह निभाने वाला था, जिसकी शूटिंग अगले महीने होने वाली थी।