रेलवे के टूर पैकेज में कोटा हुआ शामिल, 4 अक्टूबर से माता वैष्णोदेवी संग उत्तर भारत यात्रा

बड़ी संख्या में महाराष्ट्र और गुजरात के सैलानी पहली बार कोटा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे. यात्रा. की शुरुआत महाराष्ट्र के कोल्हापुर से होगी। रंग लायी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कोशिश

By लखन भारती

Sep 26, 2025 12:58 IST

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान बना रहा है। पहली बार भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपने विशेष पर्यटन पैकेज में कोटा को शामिल किया है। आगामी 4 अक्टूबर से “माता वैष्णोदेवी संग उत्तर भारत यात्रा” पैकेज के अंतर्गत भारत गौरव विशेष टूरिस्ट ट्रेन महाराष्ट्र के कोल्हापुर से शुरू होगी। हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णोदेवी, मथुरा, आगरा होते हुए कोटा पहुंचेगी।

13 अक्टूबर कोटा पहुंचेगी ट्रेनः

यह 12 दिवसीय यात्रा धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को जोड़ते हुए कोटा को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगी। यात्रा के दसवें दिन 13 अक्टूबर को सुबह यह विशेष ट्रेन कोटा पहुंचेगी। यहां पर्यटकों को सेवन वंडर्स, गरडिया महादेव, किशोर सागर तालाब, सिटी पार्क, रिवर फ्रंट और अन्य प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।


शाम को उन्हें कोटा का ऐतिहासिक दशहरा मेला दिखाया जाएगा। दशहरा मेले में शामिल होने आने वाले पर्यटक न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे, बल्कि कोटा की संस्कृति और परंपरा का संदेश भी दूर-दूर तक पहुँचाएंगे।


महाराष्ट्र के कोल्हापुर से शुरू यात्राः

इस यात्रा की शुरुआत महाराष्ट्र के कोल्हापुर से होगी और यात्री मिरज, सांगली, कराड, सातारा, पुणे, लोणावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड सहित गुजरात के वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इससे बड़ी संख्या में महाराष्ट्र और गुजरात के सैलानी पहली बार कोटा के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। कोटा राजस्थान का एक महत्वपूर्ण शहर, जिला और संभाग है। यह शहर चंबल नदी के तट पर स्थित है।

Prev Article
आरोपी को पकड़ने जा रही पुलिस की गाड़ी दुकान में घुसी
Next Article
जयपुर के SMS अस्पताल में लगी आग, 8 की मौत, पीएम मोदी, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

Articles you may like: