थाने में युवती को नशीला पेय पिलाकर गैंगरेप का आरोप, कांस्टेबल और होमगार्ड गिरफ्तार

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 26, 2025 19:07 IST

चित्तूरः थाने में मदद मांगने पहुंची युवती को वहीं नशीला पदार्थ मिला पेय पिलाकर उसके साथ कांस्टेबल और होम गार्ड ने सामूहिक बलात्कार किया। ऐसे ही गंभीर घटना के बाद आंध्र प्रदेश का चित्तूर उबल उठा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बलात्कार के अभियुक्त कांस्टेबल और होम गार्ड को गिरफ्तार किया गया है।

घटना की शुरुआत दो सप्ताह पहले हुई। 28 वर्षीय वह युवती किसी विशेष जरूरत से चित्तूर के पुंगानुर थाने गई थी। आरोप है कि वहां कांस्टेबल उमाशंकर और होमगार्ड किरण कुमार ने उसे नशीला पेय पिलाकर लगातार बलात्कार किया। उन्होंने बलात्कार की बात किसी को बताने पर उसके तीन बच्चों को मार डालने की धमकी भी दी।

घटना के बाद युवती को होमगार्ड लगातार फोन पर धमकी देता रहा। आरोप है कि युवती ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाने में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई न होने पर उसने सीधे जनता के सामने पूरी घटना का खुलासा किया। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। उस होमगार्ड और कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया।

पलमानेर के डिप्टी एसपी देगला प्रभाकर ने कहा, 'जनता के सामने न्याय की गुहार लगाने के बाद अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।' इस बीच पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Prev Article
सिर में तेल लगाकर नहीं आयी छात्रा तो शिक्षिका ने ब्लेड से उसके बाल काटे, बर्खास्त
Next Article
चारमीनार के पास विदेशी महिला का उत्पीड़न, वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस

Articles you may like: