11 बच्चों की मौत के बाद 'कोल्डरिफ' कफ सिरप प्रिस्क्राइब करने वाले डॉक्टर गिरफ्तार

मृत बच्चों में से अधिकांश का इलाज बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी कर रहे थे और उन्होंने ही बीमार बच्चों को वह 'कोल्डरिफ' सिरप पीने की सलाह दी थी।

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 05, 2025 11:11 IST

भोपालः मध्य प्रदेश में 'कोल्डरिफ' नाम के खांसी के सिरप से 11 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। इस कफ सिरप कांड में रविवार सुबह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बाल रोग विशेषज्ञ को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी मिली है कि उस चिकित्सक का नाम डॉ. प्रवीण सोनी है। मृत बच्चों में से अधिकांश का इलाज उन्होंने ही किया था। आरोप है कि डॉ. सोनी ने ही बीमार बच्चों को वह 'कोल्डरिफ' सिरप पीने की सलाह दी थी।

मध्य प्रदेश सरकार ने तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित कोल्डरिफ खांसी सिरप निर्माता कंपनी श्रीसान फार्मास्युटिकल्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।

Prev Article
प्रेम संबंध पर आपत्ति थी, बेटी को नहर में फेंक कर उसका वीडियो बनाया
Next Article
चारमीनार के पास विदेशी महिला का उत्पीड़न, वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस

Articles you may like: