प्रेम संबंध पर आपत्ति थी, बेटी को नहर में फेंक कर उसका वीडियो बनाया

बेटी के प्रेम संबंध के संदेह में पिता ने बेटी को नहर में फेंक दिया और घटना का विडियो भी बनाया।

By कौशिक दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 04, 2025 21:42 IST

फिरोजपुरःबेटी को नहर के पानी में फेंककर उसकी हत्या का प्रयास करने का आरोप पिता पर लगा है। आरोप है कि बेटी के प्रेम संबंध का संदेह के कारण पिता ने यह कदम उठाय़ा। इतना ही नहीं, पितान ने बेटी को पानी में फेंकने की घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। यह चौंकाने वाली घटना पंजाब के फिरोजपुर इलाके में हुई है। अभि्युक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुरजीत सिंह है। संदेह है कि उनकी 19 वर्षीय बेटी एक युवक के साथ प्रेम करती है। बेटी के इस प्रेम संबंध पर उनको आपत्ति थी। पुलिस का दावा है कि उस व्यक्ति ने बेटी को पानी में धक्का देकर फेंकने की बात स्वीकार की है।

फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि सुरजीत को संदेह था कि उनकी बेटी का इलाके के एक युवक के साथ संबंध है। इसको लेकर लगभग हर दिन उनके घर में अशांति होती थी। बुधवार को वह व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी को लेकर एक नहर के किनारे गया था। वहीं बेटी के हाथ बांधकर उसे पानी में धक्का देकर फेंक दिया। इस घटना का वीडियो भी उन्होंने रिकॉर्ड किया।

फिरोजपुर के एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक उस युवती का पता नहीं चला है। उसकी तलाश जारी है।

पुलिस का दावा है कि बेटी की हत्या के प्रयास का आरोप लगने के बावजूद सुरजीत में कोई पश्चाताप नहीं है। व्यक्ति ने दावा किया है कि बेटी को कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानी, इसलिए उन्हें यह काम करना पड़ा। हालांकि उस युवती का किसी के साथ संबंध था या नहीं, यह अभी तक निश्चित नहीं है। अभियुक्त को हिरासत में रखा गया है। उस युवती की तलाश जारी है।

Prev Article
पिकनिक मनाने गये थे, अरब सागर में डूबकर एक ही परिवार के 4 की मौत, 3 लापता
Next Article
चारमीनार के पास विदेशी महिला का उत्पीड़न, वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस

Articles you may like: