भुवनेश्वरः ओडिशा में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। राज्य के भद्रक शहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 से सटे इलाके से एक महिला के अपहरण का आरोप लगा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह महिला मानसिक रूप से अस्थिर थी। वह गुरुवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक दुकान के सामने खड़ी थी। उसी समय एक ट्रक ड्राइवर उस महिला का अपहरण कर ले गया। यह पूरी घटना उस दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में (समाचार एई समय ने वीडियो की सत्यता की जांच नहीं की है) कैद हो गई है। पुलिस महिला के साथ-साथ अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस समय यह घटना हुई, तब वह राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग सुनसान था। लेकिन बीच-बीच में कुछ गाड़ियां आ-जा रही थीं। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला भद्रक टाउन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 (NH-16) से सटी सड़क के किनारे एक दुकान के सामने खड़ी है। उसी समय एक ट्रक धीमी गति से दुकान के सामने रुकता है। ड्राइवर ट्रक से उतरते ही महिला को शायद खतरे का अंदेशा हो गया था। वह अपना बैग उठाकर उस दुकान के सामने से हटकर कुछ दूर जाकर खड़ी हो जाती है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर दौड़कर महिला के सामने आ जाता है। इसके बाद महिला के कुछ समझ पाने से पहले ही ड्राइवर उसे गोद में उठाकर वहां से भागने की कोशिश करता है। इस बीच एक बाइक को आते देखकर वह ड्राइवर महिला को लेकर एक खंभे की आड़ में चला जाता है। लेकिन उस महिला के चिल्लाने पर भी उसकी रक्षा नहीं हो पाती। बाइक के जाते ही ड्राइवर महिला को जबरदस्ती ट्रक के सामने ले आता है। उसके बाद उन्हें सीसीटीवी में नहीं देखा गया।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने पहले से ही दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ड्राइवर की तलाश में सीसीटीवी फुटेज और वाहनों के रिकॉर्ड की जांच कर रही है। पुलिस को विश्वास है अभियुक्त ड्राइवर जल्द पकड़ा जायेगा।