मुंबईः समुद्र तट पर दर्दनाक दुर्घटना घटी। अरब सागर में डूबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग लापता हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के शिरोदा-वेलागर समुद्र तट पर एक ही परिवार के आठ लोग पिकनिक मनाने आए थे। उसी समय यह दुर्घटना हुई।
पुलिस और आपदा प्रबंधन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर एक व्यक्ति को बचाया है। वर्तमान में वह अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम लगभग चार बजे यह हादसा हुआ। एक ही परिवार के आठ सदस्य पिकनिक मनाने आए थे। उनमें से दो लोग कुडाल (सिंधुदुर्ग) के निवासी थे और बाकी छह लोग बेलगांव (कर्नाटक का बेलगावी) से आए थे।
पुलिस ने बताया कि परिवार के सभी आठ सदस्य एक साथ समुद्र में तैरने उतरे थे लेकिन वे पानी की गहराई समझ नहीं पाए और कुछ ही देर में डूबने लगे। तुरंत स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल ने उस परिवार की 16 वर्षीय एक किशोरी को जीवित अवस्था में बचाया। वर्तमान में वह अस्पताल में उपचाराधीन है लेकिन उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
अंतिम प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तलाशी के दौरान अब तक चार शव बरामद किए हैं जबकि उस परिवार के तीन लोग अभी भी लापता हैं। बचाव दल लापता व्यक्तियों की खोज में शुक्रवार देर रात तक तलाशी करता रहा।