तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के घर पर बम हमले की धमकी

चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, भाजपा के मुख्य कार्यालय और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तृषा के घर पर भी बम हमले की धमकी मिली है।

By देबार्घ्य भट्टाचार्य, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Oct 03, 2025 14:42 IST

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के चेन्नई स्थित घर पर फिर से बम हमले की धमकी मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चेन्नई में तमिलनाडु भाजपा के मुख्य कार्यालय और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तृषा के घर पर भी बम हमले की धमकी मिली है।

हमले की धमकी की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चेन्नई के तेनामपेट इलाके में दक्षिण की अभिनेत्री तृषा के घर पर बम हमले की खबर मिलते ही स्निफर डॉग के साथ तलाशी लेने पुलिस पहुंची। पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर पर हमले की धमकी की जांच भी शुरू हो गई है।

इससे पहले स्टालिन को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराने के समय भी ऐसी बम हमले की धमकी मिली थी। घटना के बाद गणेश नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जुलाई महीने में भी स्टालिन के घर पर बम हमले की खबर मिली थी। लेकिन वह खबर फर्जी साबित हुई थी।

Prev Article
महिला की गला काट कर हत्या करने वाले युवक ने ट्रेन से कटकर खुदखुशी की!
Next Article
चारमीनार के पास विदेशी महिला का उत्पीड़न, वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस

Articles you may like: