महिला की गला काट कर हत्या करने वाले युवक ने ट्रेन से कटकर खुदखुशी की!

By कौशिक दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 02, 2025 12:54 IST

अमरावतीः मंदिर के पास की नहर से एक महिला का गला कटा शव और रेल लाइन के किनारे से एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि दोनों में सम्बं है तथा महिला की हत्या करने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। घटना आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले की घटना है। इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध को लेकर हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के शव समरलाकोटा इलाके से बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को समरलाकोटा के पानासपाडु गांव के शुभ्रमानेश्वरा स्वामी मंदिर के पास एक नहर में एक महिला का शव देखा गया। उस महिला की पहचान नहीं हो पाई है। उसका गला कटा हुआ था। उसकी नृशंस तरीके से हत्या की गई है। इसके बाद वहां के गुडापत्री रेलवे गेट के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ। जानकारी मिली है कि वह युवक ट्रेन के सामने कूद गया था। जहां से उसका शव बरामद हुआ, वह उस नहर से ज्यादा दूर नहीं है।

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि उस युवक ने आत्महत्या करने से पहले ही महिला की हत्या कर दी होगी।

पेड्डापुरम इलाके के डिप्टी पुलिस सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि दोनों घटनाओं के बीच संबंध हो सकता है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहां से महिला का शव बरामद हुआ है, वहीं से उस युवक की टोपी भी मिली है। उनके मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। उनकी जांच करने पर ही पता चला है कि उनके बीच कई बार बातचीत हुई थी। वे दोनों काकीनाडा जिले के गोल्लापोरलु इलाके के दुर्गादा इलाके के निवासी हैं।

Prev Article
कार दुर्घटना में घायल गायक राजबीर के स्वास्थ्य लाभ के लिए दिलजीत दोसांझ ने की प्रार्थना की अपील
Next Article
चारमीनार के पास विदेशी महिला का उत्पीड़न, वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस

Articles you may like: