सरेआम अपहरण की कोशिश, ग्रामीणों ने 20 किलोमीटर तक पीछा कर किशोरी को बचाया

By देबार्घ्य भट्टाचार्य, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 23, 2025 18:28 IST

भोपालः घटना किसी फिल्म की कहानी से कम नाटकीय नहीं है। मध्य प्रदेश के धार गांव की बारहवीं कक्षा की एक छात्रा को कुछ अपराधी सड़क से अपहरण करके भाग रहे थे। अंत में ग्रामीणों के प्रयास से वह किशोरी बच गई। ग्रामीणों ने अपराधियों का लगभग 20 किलोमीटर तक पीछा करके किशोरी को बचाया

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह किशोरी धार गांव की मुख्य सड़क पर एक एटीएम के सामने खड़ी थी। एक बोलेरो गाड़ी उसके सामने आकर रुकी। उस गाड़ी से तीन लोग उतरे और जबरदस्ती किशोरी के हाथ-मुंह बांधकर उसे गाड़ी में लेकर फरार हो गए।

किशोरी के अपहरण की भनक लगते ही स्थानीय लोग समूह बनाकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधियों की गाड़ी का पीछा करने लगे। अपराधी पकड़े जाने के डर से खेत और कच्ची सड़कों पर गाड़ी दौड़ाते रहे। ग्रामीण भी उनका पीछा करते रहे। अपराधियों की गाड़ी के चालक ने अंबापुर रोड पर पहुंचकर पाया कि रास्ता बंद है। वहां खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मारकर चालक एक खेत में घुस जाता है और वहां बकरियों के एक झुंड से उसकी कार जा टकरायी। गाड़ी खराब हो जाती है। उस किशोरी को वहीं छोड़कर अपराधी जान बचाकर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने किशोरी को बचाकर पुलिस को इसकी खबर दी।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि किशोरी को उसके परिवार के पास वापस भेज दिया गया है। किशोरी के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अपराधियों की पहचान की गई है और मामला दर्ज कर उनकी खोज की जा रही है।

Prev Article
कपड़े उतारकर जूते से यौनांग पर प्रहार! तमिलनाडु मेें तालिबानी अंदाज में रैगिंग
Next Article
चारमीनार के पास विदेशी महिला का उत्पीड़न, वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस

Articles you may like: