भोपालः घटना किसी फिल्म की कहानी से कम नाटकीय नहीं है। मध्य प्रदेश के धार गांव की बारहवीं कक्षा की एक छात्रा को कुछ अपराधी सड़क से अपहरण करके भाग रहे थे। अंत में ग्रामीणों के प्रयास से वह किशोरी बच गई। ग्रामीणों ने अपराधियों का लगभग 20 किलोमीटर तक पीछा करके किशोरी को बचाया
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह किशोरी धार गांव की मुख्य सड़क पर एक एटीएम के सामने खड़ी थी। एक बोलेरो गाड़ी उसके सामने आकर रुकी। उस गाड़ी से तीन लोग उतरे और जबरदस्ती किशोरी के हाथ-मुंह बांधकर उसे गाड़ी में लेकर फरार हो गए।
किशोरी के अपहरण की भनक लगते ही स्थानीय लोग समूह बनाकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधियों की गाड़ी का पीछा करने लगे। अपराधी पकड़े जाने के डर से खेत और कच्ची सड़कों पर गाड़ी दौड़ाते रहे। ग्रामीण भी उनका पीछा करते रहे। अपराधियों की गाड़ी के चालक ने अंबापुर रोड पर पहुंचकर पाया कि रास्ता बंद है। वहां खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मारकर चालक एक खेत में घुस जाता है और वहां बकरियों के एक झुंड से उसकी कार जा टकरायी। गाड़ी खराब हो जाती है। उस किशोरी को वहीं छोड़कर अपराधी जान बचाकर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने किशोरी को बचाकर पुलिस को इसकी खबर दी।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि किशोरी को उसके परिवार के पास वापस भेज दिया गया है। किशोरी के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अपराधियों की पहचान की गई है और मामला दर्ज कर उनकी खोज की जा रही है।