कपड़े उतारकर जूते से यौनांग पर प्रहार! तमिलनाडु मेें तालिबानी अंदाज में रैगिंग

By अमर्त्य लाहिड़ी, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 23, 2025 17:49 IST

मदुरै: जबरदस्ती कपड़े उतारकर अपमान, यौनांग पर चप्पल से प्रहार। नहीं, यह किसी तालिबानी शासन वाले अफगानिस्तान का दृश्य नहीं है। तमिलनाडु के मदुरै के तिरुमंगलम क्षेत्र के एक आईटीआई कॉलेज के छात्रावास का दृश्य है। इसे कहते हैं रैगिंग। आरोप की उंगली पीड़ित छात्र के सहपाठियों की ओर उठी है। इस बर्बर घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक समूह के छात्र जबरदस्ती पीड़ित छात्र के कपड़े उतार रहे हैं। उसका मजाक उड़ा रहे हैं। इसके बाद चप्पल से उसके यौनांग पर प्रहार कर रहे हैं।

इस बीच पीड़ित छात्र के माता-पिता ने इस घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की है। वीडियो देखकर उन्होंने उत्पीड़न में शामिल तीन छात्रों की पहचान की है। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

छात्रावास के वार्डन को जांच के दौरान निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन ने दोषी छात्रों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को हैदराबाद के सिद्धार्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास से 22 वर्षीय यादव साई तेजा का शव बरामद किया गया था। इंजीनियरिंग के इस छात्र ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो में बताया था कि वरिष्ठ छात्रों की रैगिंग सहन न कर पाने के कारण ही वह यह यह कदम उठाने जा रहा है।

Prev Article
दादी पर चार माह की पोती की हत्या का आरोप, लगातार दो पोती होने से निराश थी
Next Article
चारमीनार के पास विदेशी महिला का उत्पीड़न, वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस

Articles you may like: