कुत्ते के नाम को लेकर हंगामा! पड़ोसी के खिलाफ थाने में शिकायत

By एलिना दत्त

Sep 22, 2025 20:29 IST

एई समय, भोपालः विलियम शेक्सपियर का प्रसिद्ध कथन, 'नाम में क्या रखा है...', इस मामले में बिल्कुल नहीं लागू होता। क्योंकि, एक नाम से ही बड़े झगड़े की शुरुआत हुई, वो भी पालतू कुत्ते के। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कुत्ते के नामकरण को लेकर विवाद थाने तक पहुंच गया।


इंदौर के एक निवासी द्वारा अपने कुत्ते का नाम 'शर्माजी' रखने से विवाद की शुरुआत हुई। संयोग से उस व्यक्ति के पड़ोसी का सरनेम शर्मा था। इसलिए उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपमानित करने के लिए ही जानबूझकर यह नाम रखा गया है। इस नामकरण को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ने पर शर्मा परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कुत्ते के मालिक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ थाने में उनके पड़ोसी वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी किरण ने शिकायत दर्ज कराई। वीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि 'भूपेंद्र ने जानबूझकर कुत्ते को 'शर्मा जी' कहकर संबोधित किया था और दोस्तों के सामने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।'


वीरेंद्र की पत्नी किरण द्वारा इस बारे में विरोध जताने पर दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई, जो हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद ही शर्मा दंपति ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

Prev Article
पंजाब को कम बाढ़ राहत घोषित कर मोदी ने किया राज्य का अपमान-मुंदियान
Next Article
चारमीनार के पास विदेशी महिला का उत्पीड़न, वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस

Articles you may like: