लंबे समय से परीक्षक की जिम्मेदारी निभाती आ रही हैं साहानी। लेकिन फिर से उन्हें परीक्षार्थी की सीट पर बैठना पड़ा।
दक्षिण 24 परगना, 14 सितंबर : SSC के शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के विरोध आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा रही हैं साहानी नाजनी। उन्हें फिर से परीक्षा में बैठना पड़ा। रविवार को SSC की 11वीं-12वीं स्तर की शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस दिन साहानी सोनारपुर के राजपुर पद्ममणि गर्ल्स हाई स्कूल में अंग्रेजी की परीक्षा में बैठीं।
लंबे समय से परीक्षक की जिम्मेदारी निभाती आ रही हैं साहानी। लेकिन फिर से उन्हें परीक्षार्थी की सीट पर बैठना पड़ा। इस घटना पर उन्होंने अपना आक्रोश और निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन के ये 10 साल लौटा दिए जाएं। मैंने 2016 में नियम का पालन करते हुए ही परीक्षा दी थी। इस भ्रष्टाचार से मेरा कोई संबंध नहीं है। फिर भी बार-बार पीड़ित होना पड़ रहा है।'
साहानी नाजनी ने यह भी बताया कि इस बार वह परीक्षा देने तो बैठी हैं लेकिन उनके मन में अभी भी संदेह और अनिश्चितताएं बनी हुई हैं। भविष्य को लेकर अनिश्चितता और मानसिक दबाव से अभी भी वे मुक्त नहीं हुई हैं। हालांकि साहानी को विश्वास है कि अंत में न्याय होगा। उसी आशा में वे फिर से परीक्षा में बैठी हैं।
साहानी नाजनी ने यह भी कहा, '2016 में जब मैंने परीक्षा दी थी तब मेरी उम्र 25 साल थी। तब मैं खुद एक छात्रा थी। तब से अब तक छात्रों की परीक्षा लेती थी। अब मुझे फिर से परीक्षा देनी पड़ रही है, वह भी दूसरों की गलती के कारण। लेकिन इस बार इतनी सख्ती देखकर आशा है कि अब कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा।'