भांगड़ में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करने पहुंचे सीपी मनोज वर्मा अपने गांव को याद कर हुए भावुक

कोलकाता के सीपी मनोज वर्मा ने कहा कि इस गांव के बच्चे भी एक दिन आईएएस, आईपीएस अधिकारी बनेंगे। भांगड़ आकर सीपी ने कालिकापुर माता के आश्रम और मंगलपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया।

By Chitradeep Chakraborty, Posted By : Moumita Bhattacharya

Sep 28, 2025 15:34 IST

एई समय, भांगड़ : गांव की दुर्गा पूजा का उद्घाटन करना कोलकाता के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा के लिए एक भावुक पल बन गया। शनिवार को दक्षिण 24 परगना के भांगड़ क्षेत्र के मंगलपुर गांव के स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सीपी ने कहा कि यहां आकर मुझे अपने गांव की याद आ रही है। यहां फिर भी बड़े-बड़े पक्के मकान, बिजली, पानी सब कुछ है।

राजस्थान के जिस गांव में हमारा घर है, वह गांव मुख्य सड़क से लगभग 8 किलोमीटर दूर है। वहां कई सालों तक पीने का पानी, बिजली नहीं थी। हम नदी का पानी पीते थे। मेरी 85 साल की मां अभी भी राजस्थान के उस गांव में रहती और खेती करती हैं।

मनोज वर्मा ने कहा कि इस गांव के बच्चे भी एक दिन आईएएस, आईपीएस अधिकारी बनेंगे। भांगड़ आकर सीपी ने कालिकापुर माता के आश्रम और मंगलपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया।

जल्द ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले भांगड़ डिवीजन में सशस्त्र पुलिस की बटालियन और बाकी चार थाने शुरू होने की संभावना कम है। सीपी ने कहा कि जमीन देखी गई है। एक थाना शुरू होने की स्थिति है। बाकी थाने बाद में शुरू किए जाएंगे। कोलकाता पुलिस के अधीन भांगड़ डिवीजन में इस बार कुल 147 अनुमति प्राप्त दुर्गा पूजाएं होने वाली हैं।

Prev Article
सोनारपुर में पूजा पंडाल में काम करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
Next Article
अशोकनगर में मिली अज्ञात महिला की लाश, हत्या या कुछ और ?

Articles you may like: