तृणमूल नेता ने दिया उप-मेयर के पद से इस्तीफा, अटकलों का दौर शुरू

बारासत संगठनात्मक जिला तृणमूल के ब्लॉक और टाउन कमेटी में भी बदलाव हुआ है। इस बीच हाबरा नगरपालिका के उप-नगर प्रमुख पद से वरिष्ठ तृणमूल नेता शीतांशु दास ने इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की है।

By Ayantika Saha, Posted By : Moumita Bhattacharya

Sep 29, 2025 16:12 IST

एई समय, हाबरा : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल ने अपने संगठन को नए सिरे से सजाया है। ऐसी स्थिति में बारासत संगठनात्मक जिला तृणमूल के ब्लॉक और टाउन कमेटी में भी बदलाव हुआ है। इस बीच हाबरा नगरपालिका के उप-नगर प्रमुख पद से वरिष्ठ तृणमूल नेता शीतांशु दास ने इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की है।

जैसे ही यह बात फैली पार्टी के अंदर ही विवाद शुरू हो गया। क्या पार्टी से नाराजगी के कारण ही शितांशु इस्तीफा देना चाहते हैं? ऐसी चर्चाएं पार्टी के अंदर ही सुनाई देने लगी हैं। हाबरा नगरपालिका के मेयर को दिए गए इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि ज्योतिप्रिय मल्लिक के निर्देश पर वे उप-मेयर पद से इस्तीफा देना चाहते हैं। वह अब पार्टी के काम पर ध्यान देना चाहते हैं।

हाबरा में शीतांशु को झंटू के नाम से जाना जाता हैं। वर्ष 2022 में हाबरा नगरपालिका के वार्ड 10 नंबर से जीतने के बाद उन्हें उप-मेयर की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। साथ ही वे हाबरा शहर तृणमूल के अध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रहे हैं। इस परिस्थिति में हाबरा शहर तृणमूल के नए अध्यक्ष कौन होंगे, इसको लेकर पार्टी के अंदर ही खींचतान चल रही थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के कुछ लोग फिर से झंटू को ही अध्यक्ष बनाना चाहते थे। लेकिन तृणमूल की एक व्यक्ति एक पद नीति के अनुसार उनका दो पदों पर रहना संभव नहीं था। इसलिए संगठनात्मक पद बचाने के लिए ही शीतांशु ने पहले से इस्तीफा दे दिया।

गत 22 सितंबर को उन्होंने मेयर नारायणचंद्र साहा को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। लेकिन कार्यक्षेत्र के तौर पर देखने पर 25 सितंबर को पार्टी धिकारियों की सूची में हाबरा शहर तृणमूल अध्यक्ष के रूप में अनूप दास का नाम जारी किया गया है। इस बारे में शीतांशु का कहना है कि विधायक ज्योतिप्रिय मल्लिक के निर्देश पर ही मैंने मेयर को इस्तीफा सौंप दिया है। स्वेच्छा से ही मैंने अपने पद का त्याग किया है। हालांकि मेयर ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Prev Article
भांगड़ में दुर्गा पूजा का उद्घाटन करने पहुंचे सीपी मनोज वर्मा अपने गांव को याद कर हुए भावुक
Next Article
अशोकनगर में मिली अज्ञात महिला की लाश, हत्या या कुछ और ?

Articles you may like: