शनिवार की भोर में सोनारपुर के एक दुर्गा पूजा पंडाल में काम करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम विश्वजीत साहा (36) बताया जाता है। उसका घर सुभाष पार्क इलाके में है।
भोर में वह सुभाष पार्क थर्ड लेन के शांति संघ क्लब में बिजली की लाइट लगाने का काम कर रहा था। उसी समय उसे करंट का झटका लग जाता है। पंडाल में अंतिम तैयारियों के लिए उस समय कई अन्य लोग भी मौजूद थे। वे तुरंत विश्वजीत को बचाकर सुभाषग्राम ग्रामीण अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। पूजा आयोजकों का कहना है कि वे जानते थे कि विश्वजीत बिजली संबंधी सभी कामों में बहुत कुशल थे। इसके अलावा सुरक्षा के सभी उपाय भी किए गए थे। आयोजकों का दावा है कि इतनी सावधानी बरतने के बावजूद कैसे दुर्घटना घटी, यह समझ नहीं पा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को ही कोलकाता में बादल फटने की वजह से अतिभारी बारिश हुई थी। मंगलवार की सुबह से ही कोलकाता का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न था। बारिश और जमा पानी के कारण कोलकाता और जिलों में करीब 10 लोगों की मौत हो गयी।