मोबाइल गेम खेलने को लेकर हुए विवाद में किशोर की हत्या

खेलने के दौरान ही अचानक प्रदीप और सूर्य के बीच बहस शुरू हो गई। आरोप है कि सूर्य ने गेम खेलने के लिए प्रदीप से मोबाइल मांगा था। लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। इस घटना को लेकर ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

By Titli Biswas, Posted By : Moumita Bhattacharya

Sep 25, 2025 14:47 IST

एई समय : मोबाइल गेम खेलने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी की पीटा कर हत्या करने के आरोप गोपालनगर के एक युवक पर लगा है। आरोपी युवक को गोपालनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार रात की यह घटना गोपालनगर थाने के कामदेवपुर में घटी बतायी जाती है। मृत नाबालिग का नाम प्रदीप व्याध (14) बताया जाता है। मृतक के पिता की शिकायत पर पड़ोसी सूर्य व्याध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बुधवार को आरोपी को बनगांव अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मोबाइल गेम खेलने को लेकर हुए विवाद में छाती पर लगातार घूंसे मारने के कारण ही नाबालिग प्रदीप की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आरोप है कि गोपालनगर थाने के आकाईपुर पंचायत के कामदेवपुर में 11 नंबर रेलगेट की लाइन के किनारे बैठकर कुछ लोग मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। वहां बैठकर 14 साल का प्रदीप भी अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था। पड़ोसी सूर्य सहित कुछ और लोग भी वहां थे। खेलने के दौरान ही अचानक प्रदीप और सूर्य के बीच बहस शुरू हो गई। आरोप है कि सूर्य ने गेम खेलने के लिए प्रदीप से मोबाइल मांगा था। लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया।

इस घटना को लेकर ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान नाबालिग प्रदीप की छाती पर सूर्य ने लगातार कई घूंसे जोर से मारे। छाती में दर्द के साथ प्रदीप रेल लाइन के किनारे ही गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग और स्थानीय लोग जल्दी से उसे उठाकर बनगांव अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्गा पूजा के समय दोस्त के हाथों नाबालिग की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मंगलवार रात ही गोपालनगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर तलाशी ली और आरोपी सूर्य को हिरासत में लेकर थाने लाई। बाद में शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। मृतक के पिता लिटन व्याध का आरोप है कि सूर्य के घूंसा मारने की वजह से ही मेरे बेटे की मौत हुई है। मैं सूर्य के लिए फांसी की मांग करता हूं।

Prev Article
बैरकपुर में जारी किया गया दुर्गा पूजा का गाइडमैप
Next Article
अशोकनगर में मिली अज्ञात महिला की लाश, हत्या या कुछ और ?

Articles you may like: